Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में एक बड़ी घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी (Society) में एक बड़ी घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। बता दें कि 22 वर्षीय युवक प्रियांशु चौधरी ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर (Licensed Revolver) से खुद को गोली मार ली। सोसायटी में अचानक गोली चलने की वारदात ने लोगों में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने घटनास्थल से रिवॉल्वर और एक सुसाइड नोट बरामद किया है और मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?
आपको बता दें कि यह मामला आम्रपाली लेजर वैली हाउसिंग सोसाइटी (Amrapali Leisure Valley Housing Society) की है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 4 बजे सोसाइटी के एक पार्क में हुई। प्रियांशु का शव पार्क में एक बेंच के पास पड़ा मिला, जहां उनकी पिस्तौल उनके पास थी, जबकि मोबाइल और चश्मा बेंच पर रखे हुए थे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। प्रियांशु के पिता अजय चौधरी गाजियाबाद में गैस चूल्हे बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं, और रिवॉल्वर उनकी लाइसेंसी थी।

ये भी पढ़ेंः ATM: अब ATM जाने की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही निकाल सकेंगे कैश!
जेब से मिला सुसाइड नोट, लिखा- ‘भाई, मम्मी-पापा का ध्यान रखना’
पुलिस को मृतक की पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें आत्महत्या की वजह स्पष्ट रूप से नहीं लिखी गई है, लेकिन उसने अपने भाई से भावुक अपील की है- ‘भाई, मेरे जाने के बाद तुम मम्मी-पापा का ध्यान रखना।’ इस नोट ने पूरे परिवार और जानने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रियांशु गोवा के एक कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन वहां दाखिला न मिलने के कारण वह तनाव में था। आशंका है कि इसी तनाव ने उसे यह कठोर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। लेकिन, परिवार के लोग इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं कि प्रियांशु ने ऐसा कदम क्यों उठाया?
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: खाना खाने निकले 3 छात्रों की बाइक टैंकर से टकराई, प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते थे तीनों दोस्त
पुलिस की कार्रवाई
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने कहा, ‘कारोबारी के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से आत्महत्या की है। पुलिस ने रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है और सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।’ पुलिस ने रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है और इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।