Jyoti Shinde,Editor
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की पॉश सोसायटी में से एक है गौड़ सिटी2(Guar City2) जिसमें दर्जनों एवेन्यू हैं। लेकिन हैरानी की बात ये कि यहां अक्सर पानी की समस्या उठ खड़ी होती है..लोगों को पीने के पानी के लिए टैंकर बुलवाना पड़ता है। वो भी पर्याप्त नहीं है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: गैलेक्सी रॉयल में 48 घंटे से पानी नहीं..बिजली पर भी संकट
क्योंकि यहां हजारों परिवार रहते हैं। इस बीच अगर पानी की पाइपलाइन डैमेज हो गई तो हफ्ते भर के लिए फुर्सत.. मिली जानकारी के मुताबिक गौर सिटी-2 में गंगा जल आपूर्ति भी नहीं पहुंच पाई है। जिसकी वजह है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बकाया राशि का भुगतान नहीं होना है।
ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन..48 घंटे तक पानी की टेंशन
अब गैलेक्सी रॉयल सोयाटी (Galaxy Royal) को ही ले लीजिए। 500 से ज्यादा परिवार रहते हैं । मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डर के पास OC-CC भी है। फिर परेशानी कहां आ रही है..सोसायटी के लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं। सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) का भी अभाव है। जिसकी वजह से समस्याएं बनी रहती है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला तो जब गैलेक्सी रॉयलके सैंकड़ों फ्लैट खरीदार पानी और बिजली के मुद्दे पर सड़कों पर उतर आए थे।
सोसायटी के सदस्यों के मुताबिक ऐसा कई बार हुआ है जब उन्हें पानी के लिए टैंकर का सहारा लेना पड़ा था।
गैलेक्सी रॉयल के निवासी निशांत शेखर जो गौतमबुद्ध नगर पूर्वांचल मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं का साफ कहना है कि फ्लैट लेते वक्त जो बिल्डर ने फ्लैट खरीदारों से जो वादे किए थे..उनके ज्यादातर वादे खोखले साबित हो रहे हैं। बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। ऐसे में अगर जल्दी समाधान नहीं निकाला गया तो बड़ा आंदोलन होगा जिसके लिए बिल्डर खुद जिम्मेदार होगा..
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi