Jyoti Shinde,Editor
अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के निवासियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। फ्लैट रजिस्ट्री, पजेसन को लेकर नोएडा एक्सटेंशन के फ्लैट खरीदार 27 हफ़्तों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के 45,000 फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी
विरोध प्रदर्शन कर घर ख़रीदार रुकी हुई रजिस्ट्री और रुके हुए प्रोजेक्ट में घरों को देने की मांग कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले घर ख़रीदारों ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की थी, वहीं अमिताभ कांत कमेटी के सामने भी घर ख़रीदारों ने समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव रखे थे। घर ख़रीदारों का कहना है कि जब सरकार किसानों की समस्या,दूसरी सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है तो फिर घर ख़रीदारों की समस्याओं की अनदेखी क्यों?
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की इन सोसायटी वालों की CM से गुहार..अब तो घर दिला दो सरकार!
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे दीपांकर कुमार, महेश यादव, रोहित मिश्रा ने कहा कि लगातार वक्त बीता जा रहा है लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो रही है इस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। उनका कहना है कि सरकार इसको लेकर नीति बनाने में देरी क्यों कर रही है।
वहीं हर रविवार विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले पुरुषोत्तम और शशि भूषण ने कहा कि घरों का इंतज़ार करते करते थक गए हैं। चुनाव के वक्त नेता वादे कर वोट ले जाते हैं और बाद में गायब हो जाते हैं। अलग अलग सोसायटी के घर ख़रीदारों ने ज़ोर देकर कहा है कि आंदोलन जारी रहेगा जब तक सरकार मांगें नहीं मान लती हैं।