Greater Noida: वीडियो सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कारों का चालान कर दिया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित जीएल बजाज कॉलेज (GL Bajaj College) के पास तीन कारों द्वारा खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunts) किए जाने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार चालक सड़क पर तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ खुद की बल्कि अन्य वाहन चालकों की भी जान खतरे में डाल दी गई। वीडियो सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने कार्रवाई करते हुए कारों का चालान कर दिया है। देखिए वायरल वीडियो…
आपको बता दें कि यातायात पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ब्रेजा और बलेनो कारों का नंबर प्लेट के आधार पर ऑनलाइन चालान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, ब्रेजा कार पर 63,500 रुपये और बलीनो कार पर 57,500 रुपये का चालान किया गया है। इसी के साथ कुल जुर्माना राशि 1 लाख 21 हजार रुपये हो गई। वहीं, तीसरी कार की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। यह वीडियो सर्दियों के मौसम का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में दिखा स्टंट का खौफनाक नजारा
वीडियो में ब्रेजा कार पर एक राष्ट्रीय पार्टी का झंडा लगा हुआ देखा गया। कार चालक अन्य वाहनों को तेज रफ्तार से ओवरटेक करता है और फिर अचानक ब्रेक लगाकर सड़क पर ट्रैफिक को बाधित करता है। एक युवक कार की खिड़की से बाहर निकलकर हाथ हिलाता नजर आता है।

बलेनो कार में सवार युवक खिड़की से डंडा बाहर निकालकर लहराते दिखाई दे रहे हैं। वहीं तीसरी कार को चालक सड़क पर जिगजैग अंदाज में दौड़ा रहा है। इन स्टंटों को देखकर सड़क सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Goa Flight: दिल्ली जाने की जरूरत नहीं, यहां से कम कीमत पर शुरू हो रही है गोवा की फ्लाइट
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
यातायात पुलिस (Traffic Police) ने वीडियो की जांच के बाद संबंधित कारों की पहचान कर चालान की कार्रवाई की है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। तीसरी कार की पहचान को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकती हैं।
जून में कई स्टंटबाजों पर हुई सख्त कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ट्रैफिक पुलिस लगातार स्टंटबाजों पर शिकंजा कस रही है। जून 2025 में हुई प्रमुख कार्रवाइयां इस प्रकार हैं।
4 जून 2025: एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर एक के पास फार्च्यूनर से स्टंट, दोनों आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी सीज
15 जून 2025: ईकोटेक-3 क्षेत्र में महिंद्रा थार से स्टंट, 64,500 रुपये का चालान, आरोपी गिरफ्तार
25 जून 2025: बीटा-1 सेक्टर में कार से स्टंट का वीडियो वायरल, 76,500 रुपये का ऑनलाइन चालान
स्टंट को लेकर पिछले 3 महीनों में हुए चालान

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर, इन 12 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी पार्किंग
काली फिल्म पर भी सख्ती
बता दें कि सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में यातायात पुलिस ने काली फिल्म लगाकर चल रही गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रफुल्ल ने कहा कि इस दौरान 35 गाड़ियों का चालान किया गया और दो वाहनों को सीज कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों को काली फिल्म उतरवाकर भविष्य के लिए चेतावनी दी है।