Greater Noida के लोग UPPCL से जुड़ी यह खबर जरूर पढ़िए
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के बड़ी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिजली अपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को बड़ा झटका लग सकता है। नोएडा पावर कंपनी (Noida Power Company) ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग को विनियामक छूट (Regulatory Exemptions) को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है। आयोग ने इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया है। जून में इस प्रस्ताव पर जनसुनवाई की जाएगी। अगर कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है तो बिजली बिल में मिलने वाले दस प्रतिशत छूट समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: गलगोटिया के छात्रों की सुरक्षा खतरे में! जानिये क्यों?
NPCL ने विनियामक छूट को खत्म या कम करने की उठाई मांग
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिजली उपभोक्ताओं को पिछले लगभग 2 साल से विनियामक छूट के तौर पर बिजली बिल में 10 प्रतिशत राशि माफ की जा रही है। लेकिन एनपीसीएल (NPCL) अब इसे आगे जारी नहीं रखना चाह रहा है। इसलिए प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए दिए गए प्रस्ताव के तहत एनपीसीएल ने विनियामक छूट को खत्म करने या कम करने की मांग है।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के अनुसार ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत बिजली बिल में छूट के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों की नींद उड़ने वाली है!
उपभोक्ताओं से वसूले गए थे लगभग 1400 करोड़ रुपये
कंपनी ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल में ज्यादा राशि वसूली थी। उपभोक्ताओं से लगभग 1400 करोड़ रुपये ज्यादा वसूले गए थे। विनियामक छूट कंपनी की तरफ से दी गई कोई रियायत नहीं है। बल्कि उपभोक्ताओं से वसूली की अतिरिक्त राशि की ही वापसी है। अभी भी कंपनी पर उपभोक्ताओं का करोड़ों रुपये बकाया है। इसके खत्म होने तक छूट जारी रहना चाहिए। नियामक आयोग जून में जनसुनवाई करेगा। इस जनसुनवाई में विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से कंपनी द्वारा दिए गए प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

