Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए एक अहम ट्रैफिक अलर्ट सामने आया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए एक अहम ट्रैफिक अलर्ट (Traffic Alert) सामने आया है। बता दें कि किसान चौक से सूरजपुर (Surajpur) की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। अब इस रूट पर जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड से होकर गुजरना होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) द्वारा किसान चौक पर बनाए जा रहे अंडरपास के निर्माण कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि अब इस रूट पर आने-जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड (Service Road) का उपयोग करना होगा। ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने मुख्य मार्ग पर बैरियर लगाकर रास्ता बंद किया है और आवश्यक जगहों पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। इसके साथ ही यूटर्न से संबंधित साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: स्कूली बच्चे और उनके पेरेंट्स की परेशानी की बड़ी वजह जान लीजिए
कितना लंबा और चौड़ा होगा अंडरपास?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुताबिक, किसान चौक पर बनने वाला यह अंडरपास 760 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा होगा। इसका निर्माण 60 मीटर चौड़ी रोड पर किया जा रहा है। इस कार्य को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
किस तरह होगा असर?
फिलहाल किसान चौक (Kisan Chowk) से रोजाना करीब 25 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। ऐसे में निर्माण कार्य के दौरान इस क्षेत्र में कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रह सकता है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद किसान चौक पर सुबह और शाम के समय लगने वाले भारी जाम से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: गौड़ सिटी के इस एवेन्यू में बाल-बाल बची युवक की जान
वाहन चालकों के लिए सलाह
अगर आप किसान चौक (Kisan Chowk) से सूरजपुर की तरफ जा रहे हैं तो मुख्य मार्ग पर जाने से बचें और सर्विस रोड का प्रयोग करें। प्रशासन ने अपील की है कि लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें।

