Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की 4 सोसायटियों में शुक्रवार को अचानक से हलचल तेज हो गई।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की 4 सोसायटियों (Societies) में शुक्रवार को अचानक से हलचल तेज हो गई। बता दें कि स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने सख्त रुख अपनाया है। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चार प्रमुख सोसायटियों पर कुल 2.42 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी 2016 के तहत की गई, जिसके अनुसार बल्क वेस्ट जनरेटर्स को अपने परिसर में कूड़े का सही तरीके से निस्तारण करना अनिवार्य है। पढ़िए पूरी खबर…

निरीक्षण में मिली खामियां
आपको बता दें कि सीईओ एन.जी. रवि कुमार (CEO NG Ravi Kumar) के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर टेकजोन-4 स्थित जेएम फ्लोरेंस, गैलेक्सी वेगा, आम्रपाली सेंचुरियन पार्क टेरेस होम और आम्रपाली लेजर वैली में निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि इन सोसायटियों में कूड़े का निस्तारण तय मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: एक युवक के खाते में आए 1 अरब रुपए, बैंक वालों के उड़े होश
सोसायटियों पर लगाए गए जुर्माने की रकम
उल्लंघन के चलते जेएम फ्लोरेंस (JM Florence) पर 20,200 रुपये, गैलेक्सी वेगा पर 40 हजार रुपये, आम्रपाली सेंचुरियन पार्क टेरेस होम पर 20,200 रुपये और सबसे ज्यादा आम्रपाली लेजर वैली पर 1,61,600 रुपये का जुर्माना लगाया गया। खास बात यह रही कि आम्रपाली लेजर वैली के स्टाफ ने चालान लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चालान सोसाइटी के मुख्य गेट पर चस्पा कर दिया।

अभियान जारी रहेगा
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने कहा कि बल्क वेस्ट जनरेटर्स द्वारा कूड़े के उचित निस्तारण को सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त आर्थिक दंड लगाया जाएगा, जिससे स्वच्छता व्यवस्था में सुधार हो और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
ये भी पढ़ेंः Supertech EcoVillage-2 के हज़ारों बायर्स की एकजुट आवाज़- “हमें चाहिए सिर्फ़ NBCC
पूरे शहर के लिए चेतावनी
प्राधिकरण (Authority) का मानना है कि यह कार्रवाई न केवल इन सोसाइटियों के लिए चेतावनी है, बल्कि पूरे शहर के लिए एक संदेश भी है कि स्वच्छता मानकों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इससे पहले भी प्राधिकरण कई कॉलोनियों पर कूड़े के मानकों के अनुरूप निस्तारण न करने पर जुर्माना लगा चुका है। अधिकारियों ने अपील की कि शहर को साफ-सुथरा रखने में सभी को सहयोग करना होगा।

