Greater Noida की इस सोयाटसी के 554 परिवार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी से बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की एक सोसायटी के 554 परिवारों को बड़ी राहत के साथ खुशी मिली है। लगभग एक दशन के इंतजार के बाद मिगसन ग्रीन मेंशन सोसायटी (Migson Green Mansion Society) में रहने वाले 554 परिवारों को आखिरकार अपने घरों का कानूनी मालिकाना हक अब मिल गया है। सूरजपुर साइट-सी (Surajpur Site-C) स्थित सोसायटी में रविवार को आयोजित रजिस्ट्री समारोह में खरीदारों को रजिस्ट्री के दस्तावेज सौंपे गए।
इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः Jevar Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास रहने वालों की चांदी, जानिए कैसे?
35 फ्लैट खरीदारों को मिले रजिस्ट्री दस्तावेज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार फ्लैट खरीदारों को राहत देने के लिए लगातार काम कर रही है। विधायक तेजपाल नागर की उपस्थिति में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मिगसन ग्रीन मेंशन सोसायटी के 35 फ्लैट खरीदारों को उनके रजिस्ट्री दस्तावेज प्रदान किए। आने वाले कुछ दिनों के भीतर करीब 200 और रजिस्ट्रियों के पूरे होने की संभावना है।
इस दौरान विधायक तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) ने कहा कि लंबे समय से अपने घर के मालिक बनने का सपना देख रहे खरीदारों का आज सपना साकार हो गया। यह सीएम योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।
कब पूरा हुआ था प्रोजेक्ट
मुख्य सचिव के मुताबिक यह परियोजना साल 2011 में शुरू हुई थी और साल 2016 में निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था। हालांकि, एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) 3.50 होने के कारण नक्शा पास नहीं हो सका था। अब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और परियोजना को कंप्लीशन सर्टिफिकेट (सीसी) भी मिल गया है, जिससे रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो सकी है।
ये भी पढे़ंः Lok Adalat: चालान माफ करवाने जा रहे हैं तो ये डॉक्यूमेंट ज़रूर साथ ले जाएं
उन्होंने सोसायटी के सभी घर खरीदारों को मालिकाना हक मिलने पर शुभकामनाएं और बधाई दी है। यूपीसीडा की तरफ से सीसी जारी किया गया था। बिल्डर ने प्राधिकरण के सामने सभी निर्माण कार्य पूरे किए और पेडिंग बकाया भी जमा किया, जिसके बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हो सकी।
यूपीसीडा (UPSIDA) के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने जानकारी दी कि दूसरी सोसायटियों में भी इसी तरह रजिस्ट्री प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है, जिससे सभी को मालिकाना हक मिल सके। मिगसन ग्रुप के चेयरमैन सुनील मिगलानी ने बताया कि 554 परिवारों को उनका हक मिला है। उन्होंने आगे कहा कि प्राधिकरण के साथ मिलकर सभी प्रक्रिया समय पर पूरी की, जिससे रजिस्ट्री जल्द हो सके। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ एसके सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम एके सिंह आदि मौजूद रहे।
जानिए क्या बोले निवासी
राम प्रवेश प्रसाद, निवासी ने कहा कि बीते कुछ सालों से हम अपने घर के कागजात मिलने का इंतजार कर रहे थे। अब रजिस्ट्री मिलते ही असली मालिक होने का एहसास हो रहा है।
हरनाम सिंह, निवासी ने कहा कि पहले तो भरोसा ही नहीं हो रहा था कि अब घर पूरी तरह हमारे नाम हो गया है। हम सरकार और प्राधिकरण का धन्यवाद करते हैं।
इस दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश की आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश की जीडीपी 12.5 लाख करोड़ से बढ़कर 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। साथ ही प्रति व्यक्ति आय भी लगभग दोगुनी हो गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।
लाजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग जैसे क्षेत्रों में प्रदेश देश में अग्रणी बनकर उभरा है। देश के कुल एक्सप्रेसवे नेटवर्क का 45 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश में है और गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के निर्माण के बाद यह आंकड़ा 55 प्रतिशत पहुंच जाएगा। सोसायटी में हुई रजिस्ट्री के जरिये स्टांप विभाग को 70 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

