Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कॉलेज में चली गोली, MBA छात्र ने तोड़ा दम

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक निजी कॉलेज के हॉस्टल (Hostel) में गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया। बता दें कि इस घटना में एमबीए छात्र दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और पीजीडीएम छात्र देवांश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

यह मामला ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क (Knowledge Park) इलाके का है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने हॉस्टल के कमरे से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस, दो खोखे, एक मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया। पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है और सभी सबूतों की छानबीन कर रही है।

सिक्योरिटी गार्ड ने सुनी कराहने की आवाज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड सतवीर को एक कमरे से कराहने की आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत वार्डन को सूचित किया। जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो वार्डन और गार्ड ने पीछे की ओर से सीढ़ी लगाकर अंदर झांका। वहां दोनों छात्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले। बालकनी का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला गया और दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी के सीनियर सिटीजन गजब ही धमाल मचा रहे हैं!

मृतक और घायल छात्र की पहचान

मृतक छात्र की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई, जो आंध्र प्रदेश का निवासी था। वहीं, घायल छात्र देवांश चौहान उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है। दोनों छात्र कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे और आपस में गहरे दोस्त थे।

विवाद के बाद गोलीबारी की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद एक छात्र ने रिवॉल्वर से गोली चला दी और फिर शायद खुद को भी गोली मार ली। एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन किसी कारण से बहस इतनी बढ़ गई कि यह हादसा हो गया।

ये भी पढ़ेंः Noida: इलेक्ट्रिक गाड़ी रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस पेट्रोल पंप पर मिलेगी चार्जिंग की सुविधा

पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों छात्रों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच को तेज कर दिया है। मौके से बरामद लाइसेंसी रिवॉल्वर और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर विवाद का कारण क्या था और गोलीबारी की यह घटना कैसे हुई।