Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में फ़ार्म हाउस लेने वाले ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में फ़ार्म हाउस लेने वालों के लिए जरूरी खबर

Greater Noida: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फार्म हाउस (Farm House) खरीदना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) लगातार गरज रहा है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) का बुलडोजर गरजा। यहां की सदर तहसील की टीम ने घरबरा गांव के पास डूब क्षेत्र में बने 12 अवैध फार्म हाउसों (Farm Houses) पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। इस दौरान कोई विरोध करने के लिए आगे नहीं आया।
ये भी पढ़ेंः Flat for Rent: नोएडा में इन जगहों पर मिलेंगे सस्ती क़ीमत पर फ़्लैट

Pic Social Media

डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायत पर एसडीएम सदर चारुल यादव, तहसीलदार डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और 12 फार्म हाउसों को गिरा दिया गया। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए यमुना नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण हुआ था। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि डूब क्षेत्र में निर्माण पर रोक के बाद भी लोगों ने फार्म हाउस बना रहे हैं। सिर्फ यही नहीं यहां कॉलोनाइजरों द्वारा कालोनी भी काटी जा रही है। एसडीएम के मुताबिक डूब क्षेत्र में हुए सभी अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वह डूब क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण कार्य न करें।

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: महिला डॉक्टर बन मरीज़ से लाखों की ठगी

लगातार जारी है बुलडोजर ऐक्शन

पिछले कुछ महीनों से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलग-अलग जिलों में लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है। प्रशासन लगातार अवैध कॉलोनियों, फार्महाउस और अवैध कब्जा कर बनाए गए घरों पर बुलडोजर चला रहा है। इस दौरान बीते कुछ सालों में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आने वाले कई जिलों में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर कार्रवाई की हुई है। प्रशासन ने अलग-अलग जिलों में अरबों रुपए की सरकारी जमीन को कब्जा से खाली करवाया है। प्रशासन ने बुलडोजर ऐक्शन के बाद चेतावनी दी है कि कार्रवाई के बाद अगर दोबारा निर्माण शुरू किया गया या कब्जा करने की कोशिश की गई तो पुलिसिया एक्शन लेगी। इस दौरान कब्जेदारों पर एफआईआर भी करवाई जाएगी।