Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वाले, पानी को लेकर प्राधिकरण की बड़ी जानकारी पढ़िए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए पानी से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के निवासियों (Inhabitants) के लिए पानी से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ओवरहेड टैंकों (Overhead Tanks) की सफाई शुरू करने का फैसला किया है। यह प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी, और सबसे पहले सिग्मा फोर (Sigma Four) के ओवरहेड टैंक की सफाई की जाएगी। प्राधिकरण ने सभी अपर जलाशयों की सफाई के लिए तारीखों के साथ एक विस्तृत शेड्यूल जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

सफाई के दौरान पानी का प्रेशर रहेगा कम

प्राधिकरण (Authority) के मुताबिक, जिस दिन टैंकों की सफाई होगी, उस दिन सुबह तो सामान्य रूप से जलापूर्ति होगी, लेकिन दोपहर और शाम को पानी का प्रेशर कम रह सकता है। जल विभाग ने निवासियों को सलाह दी है कि वे सफाई वाले दिन पानी स्टोर करके रखें। अगर किसी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित होती है, तो निवासी टैंकर मंगवा सकते हैं। इसके लिए प्राधिकरण ने टैंकर की व्यवस्था भी की है और संपर्क नंबर जारी किए हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur सिटी से एक दर्दनाक खबर आ गई

महाप्रबंधक एके सिंह (AK Singh) ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पानी की स्वच्छता बनाए रखने के लिए नियमित रूप से भूमिगत और अपर जलाशयों की सफाई कराता है। भूमिगत जलाशयों की सफाई पहले ही शुरू हो चुकी है, और अब ओवरहेड टैंकों की सफाई का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

ओवरहेड टैंकों की सफाई का शेड्यूल

3 जून: सिग्मा फोर

4 जून: बिल्डर्स एरिया पी-4

5 जून: सेक्टर चाई फोर (पुराना)

6 जून: सेक्टर चाई फोर

9 जून: बिल्डर्स एरिया पी-7

10 जून: सेक्टर-32

11 जून: सेक्टर-33

12 जून: सेक्टर-37

13 जून: स्वर्णनगरी

14 जून: सेक्टर ईटा

16 जून: सेक्टर ईटा वन

17 जून: ओमीक्रॉन वन

18 जून: ओमीक्रॉन थ्री

19 जून: ज्यू-2

20 जून: ज्यू-3

21 जून: अल्फा गोल्फ कोर्स

23 जून: गामा टू

24 जून: सेक्टर म्यू

25 जून: केपी वन

26 जून: केपी टू

27 जून: केपी थ्री

28 जून: इको टेक वन एक्सटेंशन वन

30 जून: इको टेक वन एक्सटेंशन

1 जुलाई: इको टेक टू

2 जुलाई: ट्वॉय सिटी

3 जुलाई: सेक्टर-3

4 जुलाई: सेक्टर दो

5 जुलाई: सेक्टर दो ओएचटी कैंपस

7 जुलाई: बीटा टू

8 जुलाई: सेक्टर फाई फोर

9 जुलाई: सिग्मा टू

10 जुलाई: इको टेक थ्री

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी ख़बर, जापानी पार्क का निर्माण शुरू

पानी की समस्या के लिए संपर्क नंबर

  • 7983604110
  • 9811839456
  • 9873763995
  • 9899331572
  • 9654302913
  • 8130504019
  • 8377911380
  • 9871090100
  • 8859285804

प्राधिकरण (Authority) ने निवासियों से अपील की है कि वे सफाई के दौरान सहयोग करें और पानी की कमी से बचने के लिए पहले से पर्याप्त पानी स्टोर कर लें।