Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वालों गर्मी में और पसीने छूटने वाले हैं!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida: भीषण गर्मी के बीच ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में आज बिजली कटौती होने वाली है।

Greater Noida: भीषण गर्मी के बीच ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कई इलाकों में आज बिजली (Electricity) कटौती होने वाली है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड (NPCL) ने मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन (Upgradation) कार्यों के लिए यह कटौती निर्धारित की है। कंपनी ने प्रभावित क्षेत्रों की सूची भी जारी की है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

इन इलाकों में तय समय पर नहीं रहेगी बिजली

  • फ्यूजन हॉस्पिटल, न्यू लाइफ हॉस्पिटल, नॉर्थ एवेन्यू, और गौर सिटी: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
  • सेक्टर-03 इंस्टीट्यूशनल एरिया (न्यूमैड अस्पताल, एस्टर पब्लिक स्कूल), खैरपुर गुज्जर (वाणिज्यिक और स्ट्रीट लाइट कनेक्शन): दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली कटौती होगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West समेत लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर

  • स्पोर्ट्स सिटी एरिया और टेकज़ोन-04: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
  • उद्योग केंद्र-2 (प्लॉट नंबर 117 से 190 और 309 से 347): शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
  • इकोटेक 1 एक्सटेंशन 1 (प्लॉट नंबर 30 से 40, 50/3 से 56): सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • इकोटेक एक्सटेंशन-1 (आईजीएल सीएनजी स्टेशन, प्लॉट नंबर 137 से 173, 175 से 214, 222 से 236, और 237 से 315): शाम 6:30 बजे से रात 8:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ऐसा होगा ग्रेटर नोएडा का रेलवे स्टेशन, ट्रेन-मेट्रो और बस तीनों एक ही जगह

NPCL की अपील

बिजली वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company) ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन निर्धारित समयों के अनुसार अपने जरूरी कार्यों की योजना बनाएं। कंपनी का कहना है कि यह बिजली कटौती मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन (Maintenance And Upgradation) कार्यों के चलते की जा रही है और समय पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। किसी भी बिजली संबंधी समस्या के लिए उपभोक्ता कंपनी के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।