Greater Noida

Greater Noida: अब इस सोसाइटी की महिलाओं ने बिल्डर के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida की इस सोसाइटी में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, बिल्डर पर लगाए ये आरोप

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित शिवालिक होम्स सोसाइटी (Shivalik Homes Society) में निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। काफी समय से लिफ्ट, बिल्डिंग मेंटेनेंस, अग्निशमन और सुरक्षा सेवाओं की समस्याओं से परेशान निवासियों ने समाधान न मिलने के कारण मेंटेनेंस चार्ज (Maintenance Charge) देना बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः Olympiad: Noida की बेटी ने तो कमाल ही कर दिया

Pic Social Media

बिल्डर और सुरक्षा कर्मियों पर लगे गंभीर आरोप

सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि जब उन्होंने अपने मुद्दों को लेकर बिल्डर से बातचीत करने का प्रयास किए तो कोई ठोस हल नहीं निकला। सोसाइटी की एक निवासी योगिता ने कहा कि जब घर के पुरुष सदस्य अपने काम पर जाते हैं, तब बिल्डर के निर्देश पर सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारी उनके फ्लैट पर भेजे जाते हैं। उनसे मेंटेनेंस चार्ज लेने के लिए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नहीं हो रहा है कोई समाधान

एक दूसरे निवासी ने बताया कि उन्होंने बिल्डर के प्रतिनिधियों के साथ कई बार बैठकर इन समस्याओं पर बातचीत की है, लेकिन हर बार मेंटेनेंस मैनेजर (Maintenance Manager) राहुल का यही जवाब होता है कि आप जहां शिकायत करना चाहते हैं वहां करें। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब हालात ऐसी हो गई है कि महिलाएं दिन के समय घर में अकेली होती हैं और खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। निवासियों ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः Noida-Greater नोएडा में 1 अक्तूबर से स्कूल बसों को लेकर कुछ बड़ा होने वाला है

सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगा रहे निवासी

एक निवासी ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी प्रशासन, सुरक्षा विभाग, इलेक्ट्रिकल लिफ्ट विभाग और UPSIDA को लिखित में अपनी शिकायतें भेजी हैं। लेकिन इन सब के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस स्थिति को देखते हुए सोसाइटी के निवासी अब सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं और दोषी एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।