उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Nodia News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के स्कूल का मामला सुनकर आप न सिर्फ हैरान होंगे बल्कि साथ में आपको स्कूल के ऊपर गुस्सा भी आएगा। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के एक मिशनरी स्कूल (Missionary School) ने कक्षा 2 में पढ़ रहे एक मासूम को सिर्फ इसलिए स्कूल से निकाल दिया कि उसे फरटिदार इंग्लिश नहीं आती थी। हालांकि दाखिले के दौरान बच्चे ने स्कूल का लिखित टेस्ट पास कर काउंसलिंग का भी राउंड क्लियर किया था। इसके बाद ही उसे दाखिला मिला था। स्कूल से निकालने की ख़बर जब फैलना शुरू हुई तो काफी पैरेंट्स ने इसका विरोध भी करते हुए कहा कि जिस देश की राष्ट्रभाषा हिंदी है, वहां अंग्रेजी भाषा को इतनी तवज्जो क्यों?
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के स्कूल का बेरहम प्रिंसिपल..छात्र को बुरी तरह पीटा
ये भी पढ़ेंः Noida फिल्म सिटी.. 29 October को खुलेगी लॉटरी
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजियाबाद निवासी एक महिला ने बीते दिनों कासना स्थित एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका के रूप में पदभार ग्रहण किया था। शिक्षिका के पति गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। ग्रेटर नोएडा में पत्नी की जॉब मिलने पर परिवार यहीं आकर रहने लगा। उन्होंने अपने सात वर्षीय बेटे का अल्फा-2 स्थित एक मिशनरी स्कूल में एडमीशन के लिया आवेदन किया था। टेस्ट के बाद काउंसलिंग में बच्चे से अंग्रेजी में रीडिंग भी कराई गई। इसके बाद दाखिले और फीस समेत 55 हजार रुपये अभिभावकों से जमा कराए।
अंग्रेजी ना बोल पाने के कारण काट दी टीसी
अगस्त महीने के बाद से बच्चे ने स्कूल जाना शुरू किया था। अब छात्र की मां का आरोप है कि स्कूल से उन्हें बुलाया गया और बताया कि उनका बच्चा अंग्रेजी नहीं समझ पाता है। उसको अंग्रेजी भाषा में बोलकर जो कार्य करने के लिए दिया जाता है, बच्चा भाषा न समझने के कारण ठीक ढ़ंग से नहीं कर पाता है। साथ ही आपका बच्चा अंग्रेजी के बजाय हिंदी में ही बात करता है। बच्चे की मां का कहना है कि चार बार उनको स्कूल बुलाकर शर्मिंदा किया गया। बच्चे पर शैतानी का भी आरोप लगाया गया। इसके बाद स्कूल की ओर से बच्चे की टीसी काट दी गई। अभिभावकों से कहा गया है कि वह फीस वापस लेकर किसी अन्य स्कूल में बच्चे का दाखिला करा लें। बच्चे का भविष्य देखते हुए उन्होंने कहीं शिकायत नहीं की है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi