Jyoti Shinde,Editor
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की महागुन मंत्रा-1 (Mahagun Mantra-1) से आ रही है। जहां बिना बारिश फ्लैट में पानी घुस जाने से फ्लैट मालिक को बड़ा नुक़सान पहुंचा है। सोसायटी के लोगों में इस बात का डर बैठ गया है कि अगर फ्लैट छोड़कर कहीं बाहर गए तो ऐसा ना हो कि उनके घर में भी पानी भर जाए और उन्हें इससे ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Noida के दो बिल्डर्स पर एक्शन, दोनों के ऑफिस सील
क्या है मामला ?
ताजा मामला ओम टावर के पहले फ्लोर पर रहने वाले राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त देवेंद्र जाखड़ जी के फ्लैट का है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय ये घटना हुई जाखड़ जी अपने फ्लैट में मौजूद थे। शाम करीब चार बजे अचानक तेजी से उनके फ्लैट के ड्राइंग रूम सहित कमरों में पानी भरने लगा जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक करीबी चार से पाँच इंच तक पानी भर चुका था । जिसके कारण लो फ्लोर बेड सोफा अलमीरा सभी में पानी घुस गया।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी :Delhi से देहरादून सिर्फ ढाई घंटे में
रख रखाव टीम मौके पर पहुँची तब जा कर पता चला कि दूसरी मंजिल पर सप्लाई कि मेन पाइप का जोड़ खुल गया और तेजी से पानी घर में भरने लगा । पाँचवें फ्लोर पर लगे गेटवाल को बंद कर जब तक पानी को नियन्त्रित किया गया तब तक पानी अपना कमाल दिखा चुका था।
हद तो तब हो गई जब लाइन रिपेयर करने के बाद रात में एक बार फिर करीब 9 बजे फिर से लीकेज होने लगी। रात में मेंटनेंस टीम को फोन किया गया लेकिन कोई भी Plumber मौजूद था। ऐसे में 65 साल के देवेंद्र जाखड़ जो खुद बीपी और शूगर के मरीज़ है, भागते हुए 5वीं मंजिल पर पहुंचे और गेट-वाल बंद किया। इस दौरान उनका बीपी भी काफी बढ़ गया था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक दूसरी सोसायटियों के मुकाबले यहां मेंटेनेन्स शुल्क यहाँ तीन रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से वसूला जाता है। बावजूद इसके, सवाल ये कि रात 9 बजे पलंबर क्यों मौजूद नहीं था। 26फ्लोर के बिल्डिंग में सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध क्यूँ नहीं किये गये ? बेसमेंट टपक रहा है उसे ठीक करने पर बिल्डर ध्यान क्यूँ नही दे रहा है । ग्रुप में मैसेज वायरल होते ही लोगों में बिल्डर के प्रति भारी रोष देखने को मिला । अव्यवस्था व निर्माण कि घटिया क्ववालिटी को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को मीटिंग बुलाई है।