नोएडा एक्सटेंशन के बड़े अस्पताल के खाने में मिला कीड़ा

हेल्थ & ब्यूटी

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के उस अस्पताल से जिसकी पहचान एक अच्छे अस्पताल के तौर पर की जाती है। लेकिन एक तस्वीर के सामने आते ही अस्पताल की व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। बाद शारदा अस्पताल(Sharda Hospital) की जिसके अंदरखाने की तस्वीरें सामने आई है। जहां भर्ती एक मरीज के खाने में कीड़े निकला है।


दरअसल गुरुवार को शारदा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज अलका राणा के लिए अस्पताल से खाने में खिचड़ी आयी थी।जब उन्होंने उस खिचड़ी की पैकिंग को खोलकर खाना शुरू किया तो उसमें कीड़े दिखाई दिए । इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को बुलाया । मरीज और उसके परिजनों के आपत्ति के बाद खाने को बदल दिया गया । लेकिन तस्वीरें सामने आते ही मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया।

पहले भी आ चुकी है शिकायत

आईसीयू में भर्ती मरीज अलका राणा ने बताया कि गुरुवार सुबह ब्रेकफास्ट में लाये गए पोहे में भी कीड़े निकले । जिसपर मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों से शिकायत की। हैरान करने वाली बात ये तमाम सुविधाओं का दावा करने वाले अस्पताल के खाने में कीड़ा मिलना निश्चित तौर पर प्रबंधन की बड़ी नाकामी को दिखाता है साथ ही ये मरीज की जान से खिलवाड़ भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *