Greater Noida

Greater Noida: चाव से मोमोज़ खाने वाले पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: मोमोज खाने वाले हो जाइए सावधान, पढ़िए चौंकाने वाली यह खबर

Greater Noida: अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में मोमोज (Momos) से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मोमोज (Momos) खाने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। इन सभी को गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में भर्ती कराया गया है। घटना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ज्यू सेकेंड (Sector Jew Second) की है, जहां सुनीता कसाना अपने परिवार के साथ रहती हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः DDA Flat: डीडीए फ्लैट ख़रीदने से पहले बड़ी शर्त जान लीजिए

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 तारीख को उनके बेटे विजय कसाना ने अल्फा कमर्शियल बेल्ट स्थित एक दुकान से मोमोज (Momos) लाए थे। घर आने के बाद विजय, उनकी बहन दीपिका कसाना, पत्नी पारुल कसाना और मां मुनिता कसाना ने मोमोज खाए। मोमोज खाने के कुछ ही देर बाद सभी को उल्टी, दस्त और तेज बुखार की समस्या होने लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, चारों मरीजों को मोमोज खाने से फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) हो गई है। शुरुआती हालत गंभीर थी, लेकिन अब सभी की हालत में काफी सुधार है और एक-दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

पीड़ित ने इस मामले में की शिकायत

बताया गया है कि विजय कसाना, पारुल कसाना और दीपिका कसाना तीनों गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। डॉक्टरों ने इस घटना को साफ तौर पर फूड प्वाइजनिंग बताया है, जो कि संक्रमित या खराब खाद्य पदार्थ खाने के कारण होती है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस और फूड डिपार्टमेंट से शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढे़ंः DMRC Discount: आधी कीमत में मेट्रो टिकट.. जानिए डिस्काउंट पाने का बेहतरीन तरीका

वहीं इस मामले को लेकर फूड विभाग निरीक्षक सर्वेश मिश्रा ने कहा कि पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दी है। पीड़ित की शिकायत पर इस तरह खुले में बिकने वाले मोमोज की अब जांच होगी। उन्होंने कहा कि शहर में बिना निगरानी के जहरीले और खराब क्वालिटी के मोमोज खुलेआम दुकानों व ठेलों पर बेचे जा रहे हैं, उन सभी की जांच की जाएगी। जिससे लोगों की जान पर बन आ रही है। ऐसी दुकानों की तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।