Greater Noida

Greater Noida: गूगल मैप ने ग्रेटर नोएडा के 3 युवकों को दिया धोखा! 30 फीट गहरे नाले में गिरी कार

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में बड़ा हादसा, गूगल मैप ने दिया धोखा, नाले में जा गिरी कार

Greater Noida: अगर आप भी वाहन चलाते समय गूगल मैप (Google Maps) का प्रयोग करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में गूगल मैप (Google Maps) से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा में गूगल मैप के कारण बड़ा हादसा हो गया है। 30 फीट गहरे हवालिया नाले (Havaaliya Naale) में कार उछलकर गिर गई। किसी तरह लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। कार सवार युवकों का कहना है कि वह मैप के बताए रास्ते पर पाई-3 और पाई-2 की केंद्रीय विहार सोसायटी (Kendriya Vihar Society) के सामने से कासना रोड चौक की तरफ जा रहे थे। अचानक हवालिया नाले में कार नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 3 लोग थे। तेज रफ्तार के कारण उन्हें यह पता नहीं चला कि आगे सड़क खत्म हो रही है। कार सीधे 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी।
ये भी पढ़ेंः Metro: नोएडा से गाजियाबाद.. 2.5 लाख लोगों को मेट्रो देगी बड़ी खुशखबरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

डिलिवरी बॉय ने दिखाई हिम्मत

इस हादसे के समय नाले के पास से जा रहे 2 डिलिवरी बॉय (Delivery Boy) ने बहादुरी दिखाते हुए फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की। उन्होंने पहले कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर से लॉक हो गया था। इसके बाद उन्होंने लकड़ी और दूसरे औजारों की सहायता से कार का शीशा तोड़कर तीनों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।

ये भी पढ़ेंः Amrapali Buyers: आम्रपाली के 25 हज़ार ग्राहक ख़ुशी से झूम रहे हैं

स्पीड ज्यादा होने के कारण नहीं दिखा आगे का रास्ता

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय कार की स्पीड काफी ज्यादा थी और ड्राइवर को सड़क खत्म होने का अंदाजा नहीं था। कार सीधे हवा में उछलकर नाले के दूसरे तरफ जा पहुंची। हालांकि राहत की बात यह रही कि नाले में पानी कम था। नहीं तो हादसे के गंभीर परिणाम हो सकते थे। सेक्टर पी-3 आरडब्ल्यूए सचिव अमित भाटी ने जानकारी दी कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सड़क समाप्त होने वाली जगह पर मजबूत बैरिकेडिंग, बड़े अक्षरों में चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग पहले भी कर चुके है। इस पर अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।