Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी..3 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर, पढ़िए पूरी डिटेल

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में नौकरी (Job) की तलाश करने वाले लोगों को अब दिल्ली या बाहन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रेटर नोएडा में ही 3 लाख लोगों को नौकरी (Job in Greater Noida) मिलने वाली है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (Yamuna Authority Area) के सेक्टर-29 में 175 एकड़ में विकसित किए जा रहे अपेरल पार्क का काम तेजी से चल रहा है। पार्क में फैक्ट्री निर्माण के लिए 37 आवंटियों ने नक्शा पास करा लिया है और 7 फैक्ट्रियों का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है।

ये भी पढ़ेंः GDA Plot: गाजियाबाद में शानदार लोकेशन में प्लॉट..5 साल बाद करोड़ों का देगा रिटर्न!

Pic Social Media

साल 2025 के आखिरी तक रेडीमेड गारमेंट (Readymade Garment) से जुड़ी लगभग 30 फैक्ट्रियां शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है। अगर सबकुछ सही समय पर पूरा होते ही 3 लाख लोगों को रोजगार मिलने लगेगा। यमुना अथॉरिटी ने इसको लेकर दावा किया है कि नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) शुरू होने के बाद शहर में औद्योगिक गतिविधियां (Industrial Activities) तेजी से बढ़ेंगी, ऐसे में प्राधिकरण ने अपेरल पार्क को लेकर आवंटियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एयरपोर्ट शुरू होने से बढ़ेंगी औद्योगिक गतिविधियां

आपको बता दें कि नोएडा पहले से ही अपैरल उद्योग का प्रमुख केंद्र है। यहां लगभग 4000 फैक्ट्रियां रेडीमेड कपड़े बनाने की हैं। ऐसे में अपेरल पार्क शुरू होने से उत्तर भारत में अपेरल उद्योग को भी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। पार्क में सड़कों के दोनों तरफ फलों के पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा। इस पार्क में 80 प्लॉट हैं। इनमें से 67 को चेक लिस्ट जारी कर दी गई है, वहीं 60 प्लॉटों की लीज डीड समाप्त हो चुकी है। 37 आवंटियों ने फैक्ट्री निर्माण के लिए नक्शा भी पास करा लिया है। परियोजना लगभग 3000 करोड़ रुपए के निवेश से पूरी होगी, जिसमें हर साल दस हजार करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा अर्जित होने की उम्मीद है। इसके साथ ही परियोजना से शहर में 3 लाख से भी ज्यादा नए रोजगार सृजित होंगे। नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने के बाद शहर में औद्योगिक गतिविधियां और भी ज्यादा बढ़ेंगी, ऐसे में प्राधिकरण ने अपैरल पार्क को लेकर आवंटियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढे़ंः Expressway: उत्तराखंड जाने वालों के लिए खुशखबरी..ग्रेटर नोएडा में बनने वाला है नया एक्सप्रेसवे

विकसित हो रहे हैं औद्योगिक सेक्टर

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह (CEO Arunvir Singh) के अनुसार यमुना सिटी में 5 औद्योगिक सेक्टर हैं। सेक्टर 29, 30, 32, 32 और 33 को औद्योगिक सेक्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें अब तक 3041 प्लॉट आवंटित हो गए हैं, जिनमें से 1373 को लीज डीड जारी भी हो गई है। बाकी 1668 आवंटियों को लीज डीड जारी कर दी गई हैं और आवंटियों को निर्माण शुरू करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। नोएडा में अभी 12 कंपनियां संचालित हैं, जबकि अथॉरिटी ने विभिन्न सेक्टरों में 1373 कंपनियों को निर्माण की मंजूरी दी है। क्षेत्र के औद्योगिक सेक्टरों में निर्माण गतिविधि तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में सेक्टर-28 में पेट्रोल पंप का शिलान्यास हुआ है। अक्टूबर में सेक्टर-29 में जर्मन फुटवियर कंपनी और सेक्टर-31 में टेक्सटाइल कंपनी का निर्माण कार्य शुरू हुआ।

ट्रांसफर पॉलिसी में भी हुआ है बदलाव

सीईओ अरुणवीर सिंह के मुताबिक सेक्टर-24ए में वीवो की कंपनी भी बनकर तैयार है। साथ ही अथॉरिटी ने ट्रांसफर पॉलिसी में भी बदलाव कर दिया है। आवंटन के बाद कोई भी उद्यमी तब तक प्लॉट ट्रांसफर नहीं कर सकेगा, जब तक वह वहां निर्माण शुरू न कर दे। उद्यमी पहले निवेशक के रूप में प्लॉट के लिए आवेदन करते थे और आवंटन के बाद दूसरे उद्यमियों को ऊंचे दामों पर प्लॉट दे दिया करते थे। औद्योगिक सेक्टरों में कंपनियों के निर्माण के लिए 50 फीसदी आवंटियों को लीजडीड जारी कर दी गई है, बाकी को लीजडीड के बाद नक्शा पास कर निर्माण के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इस साल अपेरल पार्क और मेडिकल डिवाइस की कंपनियां भी शुरू करने की कोशिश है।