Greater Noida

Greater Noida: फ़्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी..बिल्डर के लिये बुरी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida के फ्लैट खरीदारों के लिए आ गई अच्छी और बड़ी खबर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है तो वहीं बिल्डरों के लिए बुरी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बकायेदार बिल्डरों पर यमुना विकास प्राधिकरण अब एक्शन लेने जा रहा है। इसको लेकर यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बैठक की। इस बैठक के बाद दोनों मुख्य कार्यपालक अधिकारियों से बकायेदारों से बकाया वसूलने के निर्देश दिए गए। बता दें कि सीएम योगी के साथ यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बैठक में फ्लैट खरीदारों (Flat buyers) के हितों की रक्षा का मुद्दा सर्वोपरि बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवश्यक निर्देश और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर सख्त कदम उठाने की भी बात कही गयी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: Burger Singh के बर्गर जलकर राख..देखिए वीडियो

Pic Social Media

फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री जल्द हो

सीएम योगी के साथ हुई बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री का था। क्योंकि नोएडा हो, ग्रेटर नोएडा हो हर शहर से अपना फ्लैट बुक कर चुके फ्लैट बायर्स के लिए काफी मुश्किल यह हो रहा है कि अब उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसके पीछे का कारण है कि बिल्डरों द्वारा अभी तक प्राधिकरण को सिर्फ 25% ही जमा किया गया है। यमुना विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी उन बिल्डरों पर अब एक्शन लेने जा रहे हैं जिन्होंने अभी तक प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया है। बकाया जमा करवाने के बाद रजिस्ट्री का काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Mahagun Mantra-2 में जय कन्हैया लाल की

Yogi Sarkar
Pic Social Media

बता दें पिछले काफी समय से स्पोर्ट्स सिटी परियोजना पूरी तरह विवादों में घिरी हुई हैं। इसको लेकर भी बैठक में बात हुई और इसे जल्द ही सही करने और निपटारा करने की बात कही गई। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और फिल्म सिटी परियोजना की प्रगति की रिपोर्ट मांगी। साथ ही परियोजनाओं को लेकर समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए गए और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चल रहे सभी प्रोजेक्ट की समय सीमा पर नजर रखने और समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

माना जा रहा है सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों के बाद अब आवासीय परियोजनाओं में तेजी आएगी क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से लगातार अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता फैलाने और विश्वास बनाए रखने पर काम किया जा रहा है ताकि निवेशकों और नागरिकों को विश्वास बना रहे।