Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 5 लाख लोगों के लिए खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए गुड न्यूज, पढ़िए पूरी खबर

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 5 लाख लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के निवासियों को आए दिन ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ता है। लेकिन बहुत ही जल्द ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में लगने वाला भीषण जाम खत्म होने वाला है। ग्रेनो प्राधिकरण ने सेक्टर-3 से नॉलेज पार्क-5 तक नई सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। 80 मीटर चौड़ी यह सड़क 130 मीटर चौड़ी सड़क से कनेक्ट होगी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) का दावा है कि अगले 4 महीने यानी अगस्त तक यह सड़क बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगी। इससे सेक्टर टेकजोन-4 में जाम से राहत मिल जाएगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे दे रहा सस्ते में प्लॉट, आवेदन शुरू

5 लाख लोगों को मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में ट्रैफिक का दबाव हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या इससे बढ़ रहा है, इसको देखते हुए सड़कों को चौड़ा करने के साथ ही अवरुद्ध पड़ी सड़कों को पूरा करने पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में अथॉरिटी ने गौड़ चौक से सूरजपुर पुलिस लाइन जाने वाली 60 मीटर चौड़ी सड़क को 130 मीटर चौड़ी सड़क से कनेक्ट करने के लिए ऐस सिटी गोलचक्कर से खैरपुर गोलचक्कर तक 80 मीटर चौड़े और करीब 2 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण शुरू कराया है। 130 मीटर चौड़ी सड़क ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सीधे कनेक्ट होती है। इससे करीब 5 लाख लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सोसायटी में एंट्री को लेकर जमकर चले लाठी डंडे

सर्विस रोड भी बनाई जा रही है

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ एनजी रवि कुमार के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी प्रमुख सड़कों से जोड़ने की योजना है, जिससे ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहा। ग्रेनो वेस्ट की मुख्य सड़क के साथ सर्विस रोड का भी निर्माण होगा। इससे आसपास के सेक्टरों और गांवों में जाने वाले लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। वहीं, 130 मीटर सड़क पर जाने वाले वाहन बिना किसी रुकावट के सीधे पहुंच जाएंगे।

5 यूटर्न का निर्माण कार्य पूरा

सीईओ एनजी रवि कुमार (CEO NG Ravi Kumar) के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए गौड़ चौक पर अंडरपास का निर्माण हो रहा है। सड़कों के चौड़ीकरण के साथ यूटर्न भी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही गोलचक्करों का आकार छोटा किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब तक 5 यूटर्न का निर्माण पूरा हो चुका है।