नोएडा एक्सटेंशन से बड़ी खबर, गौर सिटी सेंटर में दुकान खरीदने वाले क्यों हैं परेशान ?

दिल्ली NCR
Spread the love

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से है। जहां गौर सिटी सेंटर में दुकान खरीदने वाले दुकानदार लाखों खर्च करने के बाद भी बिल्डर की वादाखिलाफी का शिकार हो रहे हैं। 300 से ज्यादा दुकान मालिक परेशान हैं और बिल्डर के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर चुके हैं।

Pic-सोशल मीडिया

क्या हैं मामला ?

गौर सिटी सेंटर के दुकानदारों के मुताबिक सबसे बड़ा मुद्दा फुटफॉल का है। यहां पर बिल्डर के द्वारा इस तरह से नीति बनाई गई है कि शॉप पर कोई आ ही ना सके। रोज यहां पर नियम बदलते जाते हैं। लाखों रुपए की दुकान खरीदने के बाद भी ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं। मोटा मेंटिनेंस चार्ज वसूलने के बाद भी सुविधाओं के नाम पर कुछ नही है । वहीं दुकान के सामने अवैध क़ुयॉस्क बनाये जा रहे है ।ये सभी हमारी दूकानों के आगे ही खाली जगह में बनाये जा रहे हैं।  

सबसे हैरान करने वाली बात ये कि दुकानदारों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भी शिकायत की है लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

READ: Gaur city center, Shop Owners, khabrimedia, Latest Greater Noida News