Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में इन दिनों भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात से जूझ रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की प्रमुख और पॉश हाउसिंग सोसाइटी (Posh Housing Society) में इन दिनों भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात से जूझ रही है। बता दें कि शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद सोसाइटी के अंदर सड़कों (Streets) से लेकर पार्किंग (Parking) तक पानी भर गया, जिससे यहां रहने वाली करीब 3 हजार फैमिली परेशान हो गई हैं। वीडियो देख लीजिए…
घर के भीतर कैद होने को मजबूर हुए लोग
यह मामला ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट (Paramount Golf Forest) का है। जहां बारिश के बाद हालात इतने खराब हो गए कि लोग अपनी गाड़ियों तक नहीं पहुंच पाए। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर सोसाइटी में भरे पानी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक वीडियो में एक युवक पानी में डूबी सोसाइटी के भीतर स्कूटी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: स्कूली बच्चे और उनके पेरेंट्स की परेशानी की बड़ी वजह जान लीजिए

हर साल दोहराई जाती है यही परेशानी
सोसाइटी निवासी राहुल के मुताबिक, यह कोई नई समस्या नहीं है। हर साल बारिश (Rain) में ऐसा ही होता है, लेकिन अब तक सोसायटी प्रबंधन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि खराब ड्रेनेज सिस्टम और उसकी समय पर सफाई न होने की वजह से पानी तेजी से भर जाता है, जो फिर धीरे-धीरे पूरी सोसाइटी को अपनी चपेट में ले लेता है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: गौड़ सिटी के इस एवेन्यू में बाल-बाल बची युवक की जान
करोड़ों के विला, सुविधाएं नहीं
यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने बिल्डर को करोड़ों रुपये देकर विला (Villa) खरीदे हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलते हैं। हजारों विला और फ्लैटों से सजी यह सोसाइटी हर साल बारिश में जलभराव से जूझती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।

