Greater Noida News: एटीएस होमक्राफ्ट नोबिलिटी सोसाइटी में इस वर्ष पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूरे कार्यक्रम ने न केवल भक्तिमय वातावरण बनाया बल्कि निवासियों के बीच आपसी सौहार्द और सामूहिकता की भावना को भी और प्रगाढ़ किया।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज के ATM में लगी आग

उत्सव की शुरुआत पारंपरिक दही हांडी मटकी फोड़ से हुई, जिसने पूरे परिसर को उत्साह और उमंग से सराबोर कर दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण और नंद गोपाल की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर पूरे सोसाइटी परिसर में घूमकर पूरी सोसाइटी को आशीर्वाद दिया और सभी को आनंदमग्न कर दिया। शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, विशेष कीर्तन मंडली में निवासियों ने सामूहिक रूप से भक्ति गीत गाकर भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति की।
ये भी पढ़ें: Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान, यहां इंटरचेंज बनना शुरू

मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे उल्लास और भक्ति के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद पाया। इस अवसर पर सोसाइटी को आकर्षक लाइट्स और सजावट से सजाया गया, जिसने उत्सव की भव्यता को और बढ़ा दिया। यह आयोजन पूरी तरह सामूहिक सहयोग और निवासियों की सक्रिय भागीदारी से सफल रहा। सोसाइटी प्रबंधन एवं निवासियों ने सभी आयोजकों और प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिनकी मेहनत और उत्साह से यह आयोजन एक यादगार अवसर बन सका।

