Greater Noida को CM योगी का तोहफा, यहां बनने जा रहा है हाईटेक स्कूल
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ग्रेटर नोएडा के लोगों को बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत अभ्युदय स्कूल का निर्माण कराया जाएगा। पहली बार परिषदीय स्कूल (Council School) में पीजी, केजी और नर्सरी की क्लासेज शुरू होंगी। साथ ही छात्रों को हाईटेक भवन के साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी। योगी सरकार ने फैसला लिया है कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख ब्लॉक के पाली पहला मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल (Chief Minister Abhyudaya Composite School) का निर्माण होगा, जिसमें क्लास 8 तक की पढ़ाई कराई जाएगी। इस पर लागत का अनुमान 1.24 करोड़ रुपये है। पहले चरण में 77 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले यह स्कूल जेवर ब्लॉक में बनाया जाना था, जो अब बिसरख ब्लाक (Bisrakh Block) में बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: मेट्रो में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्मार्ट क्लासेज में छात्रों को पढ़ाया जाएगा। एक लाइब्रेरी भी होगी, जिसमें छात्रों को बैठकर पढ़ने के लिए सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कंप्यूटर लैब, साइंस और रोबोटिक्स के बारे में सीखने के लिए मॉड्यूलर कंपोजिट लैब, स्मार्ट क्लासरूम और स्टाफ रूम भी होंगे। बाल वाटिका, न्यूट्रिशन गार्डन, वाईफाई और आनलाइन सीसीटीवी निगरानी की सुविधाएं भी होगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर प्लॉट खरीदने वालों को बड़ा झटका!

स्कूल में मॉड्यूलर डेस्क की सुविधा भी मिलेगी। छात्रों को ध्यान में रखकर फर्नीचर तैयार किया जाएगा। छोटे छात्रों के लिए अलग से कुर्सी और मेज की भी व्यवस्था स्कूल में होगी। जिससे पढ़ाई करने में उन्हें कोई समस्या न हो। मिड-डे मिल की सुविधा भी मिलेगी। स्कूल के शिक्षकों को अलग से ट्रेनिंग भी दिया जाएगा। उन्हें जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की सहायता से ट्रेनिंग दी जाएगी। छात्रों को पढ़ाई के साथ ही कौशल में भी निपुण बनाया जाएगा।
राहुल पंवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिले में पहला मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल पाली में बनाया जाएगा, जिसके लिए 77 लाख रुपये का बजट जारी हो चुका है। इसमें पीजी, केजी और नर्सरी की कक्षाएं भी शुरू होंगी।

