Greater Noida

Greater Noida: इस सोसायटी में रजिस्ट्री के पेपर मिलते ही खिल उठे बायर्स के चेहरे

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लंबे समय से रुकी रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में रजिस्ट्री (Registry) के पेपर मिलते ही फ्लैट बायर्स के चेहरों पर खुशी नजर आई। बता दें कि अमिताभ कांत कमेटी (Amitabh Kant Committee) की सिफारिशों को लागू करने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लंबे समय से रुकी रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। इसकी शुरुआत सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी (Express Zenith Society) से हुई, जहां प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) ने रजिस्ट्री दस्तावेज सौंपकर इस प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ किया। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की ओर से सेक्टर 77 में 50 रजिस्ट्रियां पूरी की गई, जिनमें से 10 खरीदारों को रजिस्ट्री के कागजात खुद आयुक्त ने सौंपे। वहीं, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी क्षेत्र में 110 बायर्स की रजिस्ट्री संपन्न हुई। अधिकारी अब जरूरत के अनुसार सोसायटियों में कैंप लगाने की योजना बना रहे हैं।

हर दिन होंगी करीब 200 रजिस्ट्री

मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) ने कहा कि अमिताभ कांत कमिटी की सिफारिशों से लगभग 95 प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो जाएगा। नोएडा अथॉरिटी ने सरकार की इच्छा के अनुरूप बायर्स को उनका हक दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जिले में प्रतिदिन लगभग 200 रजिस्ट्री करने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री के आने की संभावना

आगामी 7 से 10 मार्च के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नोएडा दौरे की संभावना है, जिसके दौरान हजारों रजिस्ट्री दस्तावेज खरीदारों को सौंपे जा सकते हैं। इसके बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा। सरकार ने आगामी 3 से 4 महीनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में करीब 2 से 3 लाख लंबित रजिस्ट्रियों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए काला रविवार, जानिए क्यों?

क्रेडाई ने सरकार के कदम की तारीफ

नोएडा में रजिस्ट्री (Registry) प्रक्रिया शुरू होने से रियल एस्टेट सेक्टर में भी उत्साह का माहौल है। बिल्डरों की शीर्ष संस्था क्रेडाई एनसीआर ने सरकार की इस पहल की तारीफ की है। संस्था के चेयरमैन और गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा कि सरकार की यह पहल हजारों लोगों को होली से पहले अपने घर का मालिकाना हक दिलाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि समिति ने बिल्डरों और बायर्स दोनों की समस्याओं का गहराई से अध्ययन किया है। लेकिन अभी भी कुछ मुद्दे जैसे भुगतान की शेष राशि और किसानों के मुआवजे से जुड़े मामले सुलझाए जाने बाकी हैं, जिन्हें सुलझाकर कई और सेल डीड जल्द जारी की जा सकती हैं।

जानिए फ्लैट बायर्स ने क्या कहा?

अजय दास जो अपनी पत्नी के साथ एक्सप्रेस जेनिथ में रहते हैं, उन्होंने ने कहा कि 2018 में रिटायरमेंट के बाद घर खरीदा था। पजेशन समय पर मिला लेकिन रजिस्ट्री के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। अब मालिकाना दस्तावेज मिलने से वे बेहद खुश हैं।

प्रकाश सिंह ने कहा कि उनका सपना साल 2019 में नोएडा में घर खरीदने का था, जो पूरा तो हुआ, लेकिन कानूनी रूप से मालिक बनने में चार साल लग गए। उन्होंने यह भी कहा कि जब पैसा समय पर जमा हो जाता है तो रजिस्ट्री में देरी नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: इस सोसायटी के 554 परिवारों को खुशियों की चाबी

दीपक कुमार जो 2017 से फ्लैट में रह रहे हैं, उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री न होने के कारण वे दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कर सके, जिससे नया घर खरीदना उनके बजट से बाहर चला गया। अब दस्तावेज मिलने के बाद वे अपने भविष्य की योजना बना पाएंगे।

पूरन सिंह ने कहा कि एक्सप्रेस जेनिथ (Express Zenith) में फ्लैट और ग्रेटर नोएडा में प्लॉट 2019 में खरीदे थे। जहां ग्रेटर नोएडा में तुरंत रजिस्ट्री हो गई, वहीं फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए 4 साल इंतजार करना पड़ा।