Greater Noida में क्रिकेट मैदान में हुआ विवाद, चली गई युवक की जान
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कस्बा सूरजपुर (Surajpur) में क्रिकेट खेलने के समय गेंद लगने का विरोध करने पर युवकों ने बल्ले से पीटकर एक व्यक्ति की जान ले ली। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने परिजन की तहरीर पर शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेजा। हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के स्कूलों के लिए बड़ी खुशखबरी

आपको बता दें कि मनीष कुमार शर्मा (32) परिवार के साथ सूरजपुर कस्बा (Surajpur Town) शिव मंदिर वाली गली में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी नीतू व दो बच्चे बेटा विराट (12), बेटी राधिका (8) है। मनीष का वाहन धुलाई के लिए कस्बा क्षेत्र के भाटी कॉलोनी में एक प्लांट है। मनीष के भतीजे राज शर्मा ने बताया कि चाचा मनीष को सोमवार लगभग ढाई बजे दोपहर तरुण नाम का युवक बाइक पर लेकर गया था। शाम 4 बजे उनके पास फोन आता है कि कस्बा क्षेत्र के होटल क्राउन प्लाजा के पास खाली मैदान में उनका कुछ लोगों से लड़ाई हो गई है। वह जब मौके पर पहुंचे तो विवाद जैसी कुछ चीज नहीं होने के कारण वह वापस लौट गए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
रात में चाचा घर वापस नहीं लौटे तो घरवालों को लगा कि वह वाहन धुलाई (Vehicle Washing) वाले अपने प्लांट पर ही रुक गए होंगे। अगले दिन जब दादा ओम प्रकाश प्लांट पहुंचे तो चाचा वहां भी नहीं थे। मनीष का फोन भी बंद आ रहा था। मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ एक गार्ड ने मैदान के पास एक खंडहर वाली जगह पर गड्ढे में मनीष का शव मिलने की जानकारी हासिल हुई। घरवालों के साथ राज शर्मा मौके पर पहुंचते हैं और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर जमीन पर पड़े मिले मृतक के सिर, गले और अन्य जगह चोट के निशान मिले। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में तो गजबे लोग रहते हैं!
कोतवाली पुलिस ने इस मामले को कहना है कि कुछ युवक मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। आरोप है क्रिकेट मैदान के पास एक खंडहर वाली मकान के पास मनीष और तरुण बैठकर शराब पी रहे थे। मैच के दौरान गेंद मनीष को लगती है। अनुज नामक युवक गेंद लेने के लिए गया तो मनीष और तरुण के पास गया तो उसकी दोनों से कहासुनी हो गई। इसके बाद अनुज ने अपने साथी सूरज और शिवम को भी बुला लिया। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और हाथापाई हुई। इस दौरान तीनों युवकों ने हाथ पैर के साथ क्रिकेट बल्ले से मनीष के सिर पर हमला बोल दिया। पिटाई से बेसुध मनीष वहीं गिर गया।
इसकी जानकारी मिलने पर मनीष का भतीजा भी पहुंचा था लेकिन वह और तरुण कुछ देर बाद वहां से निकल गए। आरोपी पक्ष के युवक भी विवाद बढ़ने के डर से वहां से निकल गए थे। पिटाई के कारण आंतरिक चोट लगने के कारण मनीष की मौत हुई है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य ले लिए हैं। मामले में घरवालों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। अनुज, शिवम और सूरज नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है।
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्रवाई
मृतक का चचेरा भाई सत्यपाल शर्मा बीजेपी (BJP) का जिला मंत्री है। घरवालों ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने बेरहमी से पिटाई के बाद गर्दन, पीठ, हाथ, पैर पर जमकर बल्ले से वार किए हैं। आरोपियों ने मृतक का फोन भी तोड़ दिया। इस घटना से नाराज घरवालों ने मंगलवार सुबह सूरजपुर कोतवाली पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। घरवालों का कहना है कि मनीष को शराब पिलाकर हत्या की गई है। घटना में 6-7 आरोपी शामिल हैं। मनीष को अपने साथ ले जाने वाले युवक की भी जांच होनी चाहिए।
शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन ने बताया कि इस मामले में शुरुआती जांच में पता चला है कि क्रिकेट खेलने के दौरान कहासुनी के बाद हुए विवाद में तीन लोगों ने मनीष शर्मा को बल्ले से मारकर घायल कर दिया था। बाद में मनीष की मौत हो गई थी। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

