Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर प्लॉट खरीदने वालों को बड़ा झटका!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में प्लॉट खरीदने वाले यह खबर जरूर पढ़ लें

Greater Noida: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा प्लॉट (Plot) खरीदने का सोच रहे हैं या प्लॉट खरीद लिए हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इन दिनों अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) कड़ा एक्शन ले रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 1 मार्च के बाद ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बने अवैध निर्माणों और अवैध प्लॉटिंग (Illegal Plotting) को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर अभियान (Bulldozing Campaign) की शुरुआत करेगा। बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) मेले के बाद पुलिस बल उपलब्ध होते ही यह अभियान तेज कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Flat Sell: सेंट्रल नोएडा में सस्ते फ्लैट बेचेगी नोएडा अथॉरिटी..ये रही डिटेल

Pic Social Media

जानिए कहां होगी बुलडोजर कार्रवाई

सुनपुरा
तुस्याना
चिटेहरा
धूम मानिकपुर
सादोपुर

ग्रेटर नोएडा फेज-2 के अन्य प्रभावित क्षेत्र

आपको बता दें कि ये वही इलाके हैं जहां बीते 2 महीनों में बड़े स्तर पर अवैध प्लॉटिंग (Illegal Plotting) और निर्माण हुए हैं। हालांकि, पुलिस बल की कमी की वजह से अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई थी, लेकिन अब प्राधिकरण ने कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर ली है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भूमि माफियाओं के खिलाफ होगा एक्शन

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया कि भूमि माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में इकोटेक-III थाने में 18 भूमि माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसमें नामजद आरोपियों ने FIR रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन राहत नहीं मिली। अब पुलिस बल मिलते ही बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान शुरू किया जाएगा
मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रवि कुमार एनजी ने इस पूरे ऑपरेशन के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई है और अतिरिक्त पुलिस बल या PAC तैनात करने की सिफारिश की जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के स्कूलों के लिए बड़ी खुशखबरी

अवैध कॉलोनियों से क्या हो रहा है असर

कंपनियों को भूखंड आवंटन में देरी

अवैध कब्जों के कारण प्राधिकरण द्वारा आवंटित प्लॉटों पर कंपनियों को कब्जा नहीं मिल रहा।

सड़कों के निर्माण में बाधा

अवैध प्लॉटिंग के कारण मार्ग (Access Roads) बनाने में समस्या आ रही है।

बिजली-पानी जैसी सुविधाओं पर असर

गैर-नियोजित निर्माण के कारण शहर की बुनियादी सुविधाओं पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

प्राधिकरण को मिले आठ नए लेखपाल, अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन

अच्छी खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को उत्तर प्रदेश शासन ने आठ नए लेखपाल उपलब्ध कराए हैं, जो तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं। बता दें कि पहली बार एक साथ आठ लेखपाल तैनात किए जा रहे हैं। ये सभी प्रयागराज, हमीरपुर, भदोही, कुशीनगर और जौनपुर से भेजे गए हैं, इनमें दो महिला समेत 6 पुरुष लेखपाल शामिल हैं। इनकी तैनाती से अवैध प्लॉटिंग और किसानों की समस्याओं का समाधान तेज होगा।

26 फरवरी के बाद ग्रेटर नोएडा में क्या होगा

बड़े पैमाने पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू होगी
भूमि माफियाओं के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसेगा
अवैध प्लॉटिंग पर निगरानी के लिए नई टीम तैनात होगी
कंपनियों और आवंटियों को भूखंड पर कब्जा मिलने की प्रक्रिया तेज होगी