Greater Noida: जल्द शुरू होंगी 500 सिटी ई-बसें
Greater Noida: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही इन क्षेत्रों में 500 सिटी ई-बसों (E-Buses) का संचालन शुरू होने वाला है। शासन ने 25 रूटों पर बस सेवा (Bus Service) के लिए दो कंपनियों का चयन कर लिया है। ये बसें सुबह 6:30 बजे से रात 11:00 बजे तक हर 10 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, जिसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के लिए भी कनेक्टिविटी शामिल है। 675 करोड़ रुपये की इस परियोजना के तहत बसें 12 साल तक संचालित होंगी।

दो कंपनियों को मिला संचालन का जिम्मा
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के महाप्रबंधक (एनटीसी) एसपी सिंह के मुताबिक, ट्रेवल टाइम मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 9 मीटर लंबी बसों को 54.90 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से और डेलबस मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड 12 मीटर लंबी बसों को 67.99 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से संचालित करेगी। सोमवार को प्राइस बिड खोलकर इन दो कंपनियों का चयन किया गया। रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) में कुल आठ कंपनियों ने हिस्सा लिया था।
बसों का संचालन ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट (जीसीसी) मॉडल पर होगा, जिसमें 300 बसें नोएडा, 100 ग्रेटर नोएडा और 100 यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चलेंगी। परियोजना में 250 बसें 12 मीटर स्टैंडर्ड फ्लोर और 250 बसें 9 मीटर स्टैंडर्ड फ्लोर की होंगी। प्रत्येक बस को सालाना 72,000 किलोमीटर और रोजाना 200 किलोमीटर का संचालन करना होगा। अनुमानित ऑपरेटिंग कॉस्ट 72 रुपये प्रति किलोमीटर होगी।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर में MNC में काम करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी ख़बर
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की साझेदारी
बसों (Buses) के संचालन के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण (यीडा) के बीच स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) का गठन किया गया है, जिसमें नोएडा की 48%, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की 26-26% इक्विटी हिस्सेदारी होगी। इस हिस्सेदारी में जरूरत पड़ने पर बदलाव किया जा सकता है।
बसों की सुविधाएं और चार्जिंग
675 करोड़ रुपये की इस परियोजना में ई-बसों, 240 किलोवाट के फास्ट चार्जर, प्लांट, उपकरण और डिपो मेंटेनेंस की लागत शामिल है। टेंडर के लिए 12 मीटर एसी बसों के लिए 1.75 करोड़ और 9 मीटर बसों के लिए 1.25 करोड़ रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) जमा करनी होगी।
इन प्रमुख रूटों पर चलेगी सिटी बस सेवा
- सेक्टर-12-22 से कासना वाया निठारी, कुलेसरा, हबीबपुर, सूरजपुर कलेक्ट्रेट
- बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दादरी बस स्टॉप वाया सूरजपुर
- शारदा यूनिवर्सिटी से शारदा यूनिवर्सिटी वाया कासना विलेज
- शशी चौक से ऐस सिटी-परी चौक से जेवर एयरपोर्ट वाया रबूपुरा
- बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से डिपो मेट्रो स्टेशन वाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
- तिगरी गोल चक्कर से रजनीगंधा चौक
- नोएडा स्टेडियम से वीर सावरकर चौक
- एक मूर्ति चौक से जीबीयू गेट नंबर-1
- बोटैनिकल गार्डन से संपूर्णम ग्रेनो वेस्ट
- दादरी से जीबीयू वाया कासना
- सेक्टर-90 से सेक्टर-52 मेट्रो
- बिरला इंस्टीट्यूट से सेक्टर-62
- बोटैनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
- बोटैनिकल गार्डन से आईएसबीटी कश्मीरी गेट
- परी चौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन
- दादरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट जाने के इन 4 रास्तों का इस्तेमाल करें, पैसे-टाइम दोनों बचेंगे!
जनता को मिलेगी राहत
बता दें कि 13 रूट्स पर नोएडा, 9 रूट्स पर ग्रेटर नोएडा और 2 रूट्स पर यमुना क्षेत्र में चलने वाली ये बसें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित प्रमुख स्थानों को कवर करेंगी। यह परियोजना क्षेत्र के 10 लाख लोगों के लिए यातायात को सुगम और पर्यावरण-अनुकूल बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

