Delhi Traffic News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद से दिल्लीवासियों की समस्या काफी बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट (Traffic Alert) जारी कर बताया कि जलभराव हो जाने के कारण ओखला अंडरपास (Okhla Underpass) पर ट्रैफिक आवाजाही प्रतिबंधित है। पुलिस ने इस संबंध में एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसके बारे में सूचना दी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि जलभराव हो जाने के कारण ओखला अंडरपास पर ट्रैफिक प्रतिबंधित है। कृपया परेशानी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बस एक चिट्ठी और पंचशील हाइनिस में सब शांति!
जलभराव में डूबने से गई व्यक्ति की जान
आपको बता दें कि दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद ओखला अंडरपास (Okhla Underpass) में पानी भर गया है। इस जलभराव में डूबने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उधर, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में बारिश के पानी से भरे सिरसपुर अंडरपास के पास डूबने से दो लड़कों की जान चली गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, समयपुर बादली पुलिस स्टेशन पर दोपहर 2:25 बजे सिरसपुर अंडरपास के पास 12 वर्षीय लड़के के डूबने की खबर मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मेट्रो के पास अंडरपास में लगभग 2.5-3 फीट पानी भरा हुआ था।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: बच्चों को स्वीमिंग पूल भेजने वाले पेरेंट्स के लिए ज़रूरी ख़बर
इससे पहले शुक्रवार को, दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बारिश के पानी में खेलने के लिए घर से निकले दो बच्चे गहरे नाले में गिरकर डूब गए थे। मृतकों की उम्र 8 और 10 साल बताई गई है और वे न्यू उस्मानपुर इलाके के सोम बाजार, गमरी के रहने वाले थे।
अगले दो दिनों में दिल्ली में होगी भारी बारिश!
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों में उत्तर भारत में बारिश बढ़ने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून आगे बढ़ गया है और अगले 2-3 दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।
इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मध्य भारत में भारी बारिश होनी की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश और असम में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर भारतीय राज्यों में भी अत्यधिक भारी बारिश होगी।
मेट्रो में बढ़ गई है यात्रियों की संख्या
राजधानी दिल्ली में भारी बारिश बाद, दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार, शुक्रवार यानी 28 जून को 69 लाख से ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया।