Greater नोएडा अथॉरिटी की महिला ‘सिंघम’..इनका निशाना चूकता नहीं है!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में सीईओ की जिम्मेदारी आईएएस मेधा रूपम (Medha Roopam) संभालने वाली है। मेधा रूपम को अतिरिक्त सीईओ का पद दिया गया है। वे कुछ दिनों के लिए ही इस पद पर कार्य करेंगी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के वर्तमान सीईओ रवि कुमार एनजी कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर गए हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में मेधा रूपम अतिरिक्त सीईओ (CEO) के पद पर रहकर कार्य करेंगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर..इन सोसायटी की रजिस्ट्री का रास्ता साफ!

Pic Social Media

यूपी के तेज तर्रार आईएएस अफसरों में मेधा रूपम (Medha Roopam) का नाम भी शुमार होता है। आगरा की रहने वाली मेधा रूपम साल 2014 बैच की आईएएस अफसर हैं। उन्होंने हापुड़ के डीएम के पद पर भी काम किया है। मेधा ने 24 फरवरी 2023 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ का पद संभाला था। उनसे पहले प्रेरणा शर्मा इस पद पर थी। जिसके बाद प्रेरणा को हापुड़ का डीएम बनाया गया। मेधा रूपम के पति मनीश बंसल (Manish Bansal) भी आईएएस है।

प्रेरणा शर्मा की जगह संभाली

साल 2014 बैच की आईएएस अफसर (IAS Officer) मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ के रूप में 24 फरवरी 2023 को पदभार संभाला था। इससे पहले वह हापुड़ की डीएम रह चुकी हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ रहीं प्रेरणा शर्मा को हापुड़ का जिलाधिकारी बनाया और उनके स्थान पर मेधा रूपम को भेजा गया।

Pic Social Media

मेधा रूपम ने शूटिंग में पाए गोल्ड मेडल

आईएस मेधा रूपम (IAS Medha Rupam) के पिता ज्ञानेश गुप्ता भी आईएएस अफसर हैं। मेधा का जन्म आगरा में हुआ है, लेकिन उनकी शुरुआती पढ़ाई केरल से हुई है, क्योंकि उनके पिता की पोस्टिंग केरल में थी। 2008 में 12वीं करने के बाद उन्होंने दिल्ली से ग्रेजिएशन किया।

मेधा को शूटिंग (Shooting) का भी शौक है, जिसके चलते उन्होंने 10 मीटर की एयर राइफल पीपी साइट में ट्रेनिंग ली। केरल की स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में मेधा को 3 गोल्ड मेडल भी मिले हैं। लेकिन सिविल सर्विस में आने के बाद उन्होंने शूटिंग छोड़ दी। और 2014 में सिविल सर्विस परीक्षा पास करके आईएएस रैंक प्राप्त की।