Greater Noida: घर खरीदारों को बंपर छूट दे रही है अथॉरिटी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के होमबायर्स को खुश कर देनी वाली खबर है। अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में घर लिए हैं और अभी तब आपका बकाया क्लियर नहीं हुआ है तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोए़डा अथॉरिटी ने एक स्कीम लॉन्च की है। इससे ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बयाकादारो को अपना बकाया क्लियर करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Noida के जेपी विश टाउन सोसायटी में हंगामा क्यों मचा है?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 12 रुपए में दिल्ली में ट्रेन से सफ़र..पढ़िए पूरी ख़बर

इस स्कीम में उन्हें 20 से 80 परसेंट तक छूट दी जा रही है। इसका फायदा 31 दिसंबर तक उठाया जा सकता है।
अथॉरिटी ने एक वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लॉन्च की है जिससे इन लोगों को अपना बकाया क्लियर करने में मदद मिलेगी। इससे 2,200 से अधिक होमबायर्स को फायदा होगा जिन्होंने अब तक लीज डीड की एग्जेक्यूट नहीं किया है। इससे अथॉरिटी को बकाये और प्रीमियम के रूप में 468 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस स्कीम को पांच सितंबर को लॉन्च किया गया है और इसका फायदा 31 दिसंबर तक उठाया जा सकता है। इसमें प्रीमियम पर पीनल इंटरेस्ट, एडिशनल कंपनसेशन और लीज डीड लेट फीस पर 20 से 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यह फ्लैट के साइज पर निर्भर करेगा।

इस स्कीम में केवल वही अलॉटी आवेदन कर सकते हैं पिछले ओटीएस स्कीमों में फायदा नहीं मिला था। जो लोग इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें प्रोसेसिंग फीस और बकाये की 50 परसेंट रकम देनी होगी। प्रोसेसिंग फीस 150 स्क्वायर मीटर तक 2,000 रुपये और इससे ज्यादा एरिया के लिए 5,000 रुपये होगी। अथॉरिटी रजिस्टर्ड पोस्ट, अलॉटी ऑनलाइन सर्विस और अथॉरिटी के डिस्पैच काउंटर के जरिए एप्लिकेशन स्वीकार करेगी। प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट इसके लिए एक अलग रजिस्टर बनाएगा और इसमें एप्लिकेशन की डिटेल डाली जाएगी।
कितनी मिलेगी छूट
बात करें प्रीमियम की तो अलॉटी को डिफॉल्ट अमाउंट पर सिंपल इंटरेस्ट देना होगा। डिफॉल्ट अमाउंट पर कोई पीनल इंटरेस्ट नहीं होगा। 64.7 परसेंट एडिशनल कंपनसेशन पर अलॉटी को 30 जून, 2020 तक डिफॉल्ट अमाउंट पर 9.5 परसेंट और उसके बाद 8.5 परसेंट इंटरेस्ट देना होगा। बकाये पर कोई पीनल इंटरेस्ट नहीं लगेगा। 60 स्क्वायर मीटर तक के फ्लैट पर 30 अक्टूबर तक आवेदन करने पर लीज डीड में लेट फीस पर 80 परसेंट छूट मिलेगी। 31 अक्टूबर से 30 नवंबर तक यह छूट 60 परसेंट और इसके बाद 31 दिसंबर तक 40 परसेंट रहेगी। 60 स्क्वायर मीटर से बड़े फ्लैट्स के मामले में 30 अक्टूबर तक 40 परसेंट, 30 नवंबर तक 30 परसेंट और उसके बाद 20 परसेंट छूट मिलेगी। प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट एप्लिकेशन मिलने के बाद 15 दिन के भीतर इसका निपटारा करेगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi