Supertech News: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा-नोएडा(Greater noida-Noida) के बिल्डर सुपरटेक लिमिटेड(Supertech Limited) और इसके चेयरमैन आरके अरोड़ा (RK Arora)को लेकर है। ख़बर है कि जिला न्यायालय के आदेश पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने सुपरटेक बिल्डर समेत 12 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: Supertech: मालिक अरोड़ा एंड कंपनी पर एक और मुसीबत!
क्या है आरोप ?
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा वन में रहने वाली कमलेश देवी ने न्यायालय को बताया कि उसने सुपरटेक बिल्डर के इकोविलेज-2 प्रोजेक्ट में एक फ्लैट बुक कराया था। यह हाउसिंग प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है। इसकी एवज में उसने 22 लाख 38 हजार 468 रुपये का भुगतान मैसर्स सुपरटेक लिमिटेड को कर दिया था। भुगतान के दौरान उसे बताया गया कि वर्ष 2013 तक फ्लैट पर कब्जा दे दिया जाएगा। लेकिन तय समय को बीते दस साल बीत चुके हैं। आज तक कमलेश देवी उनके घर पर कब्जा नहीं दिया गया है। इसके बाद पीड़िता ने भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की गौतमबुद्ध नगर बैंच के समक्ष परिवाद दर्ज कराया।
आपको बता दें कि आरके अरोड़ा फ़िलहाल दिल्ली की जेल में बंद हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में गिरफ़्तार किया था। आरके अरोड़ा पर मनी लॉन्डरिंग का गंभीर आरोप हैं।