Noida News: अगर आप भी राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा में घर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से रियल एस्टेट (Real Estate Sector) में काफी बूम है। हर कोई एक अपना घर खरीदना चाहता है। जिसके पास पहले से फ्लैट है, वह एक और फ्लैट लेने का सोचता रहता है। जो फ्लैट में रह कर ऊब गया है, वह प्लॉट के लिए सोचता है। अगर आपका भी मन नोएडा (Nodia) में प्लॉट लेकर घर बनाने का है तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपके रेसिडेंसियल प्लॉट (Residential Plot) लेने का सपना अब नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) पूरा करेगा। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने इच्छुक लोगों के लिए आवासीय प्लॉट की स्कीम लॉन्च की है।
ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा वेस्ट के लिए गुड न्यूज़..जानिए कब से शुरू होगी गंगा जल की सप्लाई
लगभग 400 आवासीय प्लॉट
प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. के विशेष निर्देश पर अथॉरिटी ने शहर में नई आवासीय योजनाएं शुरू करने जा रहे हैं। जिसके तहत अथॉरिटी लगभग 400 आवासीय प्लॉट (भूखंड) की स्कीम लाई है। अथॉरिटी की यह स्कीम को लॉन्च कर दिया गया है। नोएडा में घर बसाने का सपना देख रहे लोग प्लॉट लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्लॉटों का आवंटन ई-नीलामी के आधार पर किया जाएगा। सेक्टर 41, 43 ,44, 47, 51, 52, 53, 56, 61, 70, 71, 72, 92, 99, 105, 108,122 और 151 में लगभग 400 आवासीय प्लॉट हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे नए विकसित सेक्टरों में इस स्कीम के तहत करीब 70 प्लॉट शामिल किए गए है।
जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया
सीईओ लोकेश एम. ने कहा कि इस स्कीम को नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यहां पर एसबीआई पोर्टल के लिंक के जरिए स्कीम में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन के लिए 5 फीसदी रजिस्ट्रेशन रकम जमा करनी होगी। आवेदन 14 फरवरी तक कर सकते हैं।