Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वैशाली और कौशांबी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए ई-बसों (E-Buses) का परिचालन होगा। इसकी रूपरेखा तैयार कराई जा रही है। इस क्षेत्र में 50 ई-बस (E-Buses) चलाने की योजना (Plan) है, पहले चरण में 20 ई-बस चलाई जानी है।
ये भी पढ़ेः नोएडा से गाजियाबाद पहुंचना होगा आसान..आपके 27 मिनट बचेंगे
शहर में इस समय ई-बसें (E-Buses) चल रही हैं और इसके रूट निर्धारित हैं। ई-बस से इंदिरापुरम, वैशाली का बड़ा भाग अछूता है। बड़ा क्षेत्र होने के बावजूद यहां सार्वजनिक परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है। इंदिरापुरम क्षेत्र में केवल प्राइवेट ऑटो ही चलते हैं। जबकि इस क्षेत्र में रहने वाले लोग नोएडा और दिल्ली अप-डाउन (Up-Down) करते हैं। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस क्षेत्र के लिए प्रशासन सार्वजनिक परिवहन सेवा (Transportation Service) के लिए ई-बसों के संचालन की योजना बना रहा है। इससे लोग नोएडा और दिल्ली के कई बॉर्डर तक आसानी से आ जा सकेंगे। इसके साथ ही बस इंदिरापुरम, वैशाली, और कौशांबी के विभिन्न सेक्टरों में संचालित होंगी, जिससे इन सेक्टरों में रहने वाले लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से आ जा सके।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांस हिंडन (Trans Hindon) क्षेत्र में अलग से ई-बस चलाने की योजना बनाई जा रही है। क्षेत्र बड़ा होने के कारण यहां इसकी काफी जरूरत है। रूट तैयार कर जल्द बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा।
मेट्रो स्टेशन जाने में आसानी होगी
इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नमो भारत स्टेशन (Namo Bharat Station), वैशाली और कौशांबी मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। ई-बस सेवा तीनों स्टेशन से जुड़ेगी। ऐसे में इस क्षेत्र के लोग किसी भी हिस्से से 3 स्टेशनों तक आसानी से जा सकेंगे।
वाहनों का दबाव कम होगा
सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था (Transport System) नहीं होने के कारण यहां के लोगों को अपनी कार से जाना पड़ता है। इससे सड़कों पर वाहनों का ज्यादा दबाव रहता है। ई-बसों (E-Buses) के संचालन के बाद लोग कम किराए में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकेंगे। वहीं लोगों को इस समय ऑटो के जरिए ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है। सवारी वाले ऑटो काफी कम हैं, वह भी ज्यादा किराया लेते हैं। इससे भी राहत मिलेगी।