कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कन्फ़र्म कर लिया है..अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) का महामुकाबला ..न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुँची मेजबान टीम इंडिया (Team India) से होगा।
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता के इडेन गार्डेन्स पर साउथ अफ्रीका (South Africa) के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड और मिशेल स्टार्क ने पूरी तरह गलत साबित किया और दक्षिण अफ्रीका के 24 रन पर 4 शुरुआत के विकेट गिरा कर बैकफ़ुट पर ला दिया।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के हाथ से वर्ल्डकप की ट्रॉफी लेगी टीम इंडिया!
ये भी पढ़ेंः World Cup फ़ाइनल..अहमदाबाद में होटल का किराया उड़ा देगा होश
हालांकि इसके बाद डेविड मिलर 101 रन और हेनरिक क्लासेन 47 रन ने पारी संभालने की भरपूर कोशिश की पर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में नाकाम रहे है और पूरी टीम 212 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं जोश हेज़लवुड और ट्रेविस हेड को 2-2 सफलता हाथ लगी।
213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत काफी शानदार रही है और ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 48 गेंद पर 62 रन और डेविड वार्नर ने 18 गेंद पर 29 रन की तेज पारी खेलकर पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 60 रन जोड़ डाले।
लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का भी विकेट अंतराल पर गिरता रहा और एक समय ऐसा आया जब लगा टीम के हाथ से मैच निकल जायेगा लेकिन स्टीव स्मिथ 30 रन और जोश इंगलिस की छोटी मगर 28 रन की महत्वपूर्ण पारी ने ऑस्ट्रेलिया को आखिर में 3 विकेट से जीत दिलाकर फाइनल का टिकट दिलवाया।