नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Government Job: यदि आप ग्रेजुएट हैं और गवर्नमेंट जॉब की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है। दरअसल नेशनल फीटिलाइजर्स लिमिटेड NFL ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत NFL में नॉन एक्जीक्यूटिव वर्कर और अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर बहाली की जाएगी। वहीं उम्मीदवार जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे NFL की ऑफिशियल वेबसाइट nationalfertilizers.com पर जाकर के अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों के लिए कैंडिडेट 1 दिसंबर, 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NFL भर्ती 2023 के तहत कुल 15 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। कैंडिडेट जो भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं,वे इन चीजों को ध्यान में रखें।
फॉर्म भरे जाने वाले पदों का वितरण
NFL की अलग अलग इकाइयों के लिए नॉन एक्जीक्यूटिव ( वर्कर) लेवल सहित अकाउंट असिस्टेंट के कुल 15 पदों पर बहाली की जाएगी।
फॉर्म भरने के लिए क्या है जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी कॉम होना चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन चीजों के बारे में ध्यान दें।
क्या है आवेदन करने के लिए जरूरी आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी वायु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:Career In Merchant Navy: मर्चेंट नेवी में करियर बनाने के लिए क्या करें?
क्या होगी सैलरी
जिन कैंडिडेट का चयन हो जाता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 23 हजार रुपए से 56500 रुपए दिए जायेंगे।
कैसे करें आवेदन
NFL की ऑफिशियल वेबसाइट nationalfertilizers.com पर जाएं। फिर वेबसाइट पर क्रेडेंशियल के साथ भर्ती पोर्टल पर लॉगिन करें। लिंक पर सिग्नेचर, फोटोग्राफ सहित जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।