Government App

Government App: मोबाइल पर डाउनलोड कर लें ये ऐप, सरकारी दफ्तरों के चक्कर से बचेंगे

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Government App: अगर आप सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है।

Government App: अगर आप भी बार-बार सरकारी दफ्तरों (Government Offices) के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। अब सरकार की ओर से ऐसे कई मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च किए गए हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप घर बैठे (House Sitting) ही कई जरूरी सरकारी काम निपटा सकते हैं। ये ऐप्स न सिर्फ आपका समय बचाते हैं, बल्कि खर्च भी कम करते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

डिजिटल युग में मोबाइल बना सहायक

आज के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ बेहद उपयोगी ऐप लॉन्च किए हैं, जो सरकारी सेवाओं को लोगों की पहुंच में आसान बनाते हैं। इनमें उमंग ऐप, आधार ऐप, डिजीलॉकर, mParivahan और MyGov जैसे कई अहम ऐप शामिल हैं।

इन ऐप्स की मदद से अब आधार कार्ड से लेकर वाहन से जुड़ी जानकारी, दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी, पासपोर्ट, पेंशन और शिकायत दर्ज करने तक के काम मोबाइल से हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Cab: Ola-उबर-रैपिडो से सफ़र करने वालों की जेब कटने वाली है!

उमंग ऐप (UMANG)

उमंग ऐप एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म है, जो कई सरकारी सेवाओं को एक जगह उपलब्ध कराता है। आधार, डिजीलॉकर, पासपोर्ट, और ईपीएफओ जैसी सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऐप आपको एक ही स्थान से सभी जरूरी जानकारी और सेवाएं प्रदान करता है, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होती है।

Pic Social Media

आधार ऐप (mAadhaar)

mAadhaar ऐप के जरिए आप अपने आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप से आधार कार्ड डाउनलोड करने, अपडेट करने और इसकी मौजूदा स्थिति जांचने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। ऑनलाइन मोड में आधार से संबंधित कई अन्य कार्य भी इस ऐप के माध्यम से संभव हैं।

डिजीलॉकर ऐप (DigiLocker)

डिजीलॉकर (DigiLocker) एक डिजिटल लॉकर है, जिसमें आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड आदि को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं। इन दस्तावेजों को ऑनलाइन मोड में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है, और इन्हें आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त है।

Pic Social Media

मायगव ऐप (MyGov)

मायगव ऐप के जरिए आप सरकार को अपनी राय और सुझाव दे सकते हैं। यह ऐप सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी प्राप्त करने का भी एक शानदार माध्यम है। नागरिकों और सरकार के बीच संवाद को बेहतर बनाने के लिए यह ऐप उपयोगी है।

एमपरिवहन ऐप (mParivahan)

एमपरिवहन ऐप (mParivahan App) वाहन से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करता है। इस ऐप के जरिए आप वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) डाउनलोड कर सकते हैं, चालान का भुगतान कर सकते हैं, और वाहन की डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं। यह वाहन मालिकों के लिए बेहद उपयोगी है।

ये भी पढ़ेंः RailOne App: रेलवे का धांसू एप लॉन्च, सुपर तरीके से होगी टिकट बुकिंग

मदद ऐप (Madad)

मदद ऐप (Madad App) को सरकार ने नागरिकों की सहायता के लिए लॉन्च किया है। यह ऐप खोए हुए दस्तावेजों की शिकायत, आपातकालीन सुविधाओं या अन्य समस्याओं के समाधान के लिए है। इसके जरिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।