IPL 2024: बिहार की राजधानी पटना से करीब 150 किलोमीटर दूर जिला गोपालगंज का नाम आज देश के हर कोने कोने में जाने जाना लगा है क्योंकि जिस बिहार से सालों तक कोई क्रिकेटर नहीं वहां से पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों ने देश के लिए बैट और बॉल पकड़ना शुरू कर दिया है जिसमे पहला नाम ईशान किशन का है तो दूसरा नाम गोपालगंज (Gopalganj) के मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का है जो आजकल अपनी गेंदबाजी से से साउथ अफ्रीका में धमाल मचा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः IPL Auction: यूपी के समीर-शिवम मावी की लॉटरी लग गई
अब एक और नाम बहुत जल्द ही सबके जुबान पर आने वाला है और वो है साकिब हुसैन (Saqib Hussain) जिसे आईपीएल 2024 की नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 लाख में अपने टीम में शामिल किया है जो बिहार के साथ साथ पूरे गोपालगंज जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है। साकिब के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने पर उनके जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है।
साकिब दाए हाथ के तेज गेंदबाज हैं। चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलिंग के रूप में पहले से चयनित साकिब का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और नीलामी में कोलकाता ने उनके बेस प्राइज पर ही टीम में शामिल किया।
गोपालगंज के दरगाह मोहल्ला निवासी
साबिक हुसैन के पिता अली अहमद हुसैन सउदी अरब में मजदूरी करते है और बेटे की खबर जैसे ही उन्हें मिली खुशी से झूम उठे और बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना करने लगे।
वहीं साकिब की मां सुबुकतारा खातून उनका नाम ऑक्शन में आने से बेहद खुश हैं। उन्होंने साकिब के बचपन को याद करते हुए बताया, ‘साकिब बचपन से ही क्रिकेट के पीछे लगा रहता था। पढ़ने में ध्यान नहीं था। उसका ध्यान क्रिकेट के पीछे रहता था। आज उसके चयन से पूरा मुहल्ला और रिस्तेदार भी खुश हैं।’ साकिब की मां ने आगे कहा, ‘जब वो खेलेगा और टीवी पर देखेंगी तब और ज्यादा खुशी होगी।’
चार भाईयो में तीसरे स्थान का साबिक बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रखता था। शहर के मिंज स्टेडियम में दौड़ने जाने के दौरान उनका क्रिकेट से लगाव बढ़ने लगा और बाद में एकेडमी क्रिकेट खेलते खेलते हुसैन को कई टीमों ने नेट बॉलिंग के लिए निमंत्रण भेजने शुरू किए और अब कोलकाता ने उन्हें अपने टीम में मौका दिया है जिसे वो पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करेंगे।