Google

Google: पेरेंट्स को गूगल के ऑफिस ले गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उसके बाद जो हुआ…!

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Google: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने पेरेंट्स को ऑफिस का दौरा करवाया, जिसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

Google: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने माता-पिता के साथ गूगल (Google) के ऑफिस में नजर आ रहा है। यह तस्वीर न सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि भावनात्मक भी है। इस फोटो को बेंगलुरु (Bengaluru) में गूगल की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर ने शेयर किया है। यह तस्वीर लोगों के दिलों को छू रही है और तेजी से शेयर की जा रही है।

बेटा ले गया पेरेंट्स को ऑफिस

यह तस्वीर विराज चंद्रा (Viraj Chandra) नाम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की है, जिन्होंने कुछ महीने पहले ही बेंगलुरु स्थित गूगल की कंपनी गूगल अनंता (Google Ananta) ज्वाइन की है। विराज अपने पेरेंट्स को अपना कार्यस्थल दिखाने ले गए। ऑफिस देखकर उनके पेरेंट्स दंग रह गए। उन्होंने कहा कि यह जगह किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगती।

ये भी पढ़ेंः Good News: वाह राउल वाह, 16 की उम्र में पिता को दी नौकरी

ऑफिस देखकर पेरेंट्स का रिएक्शन

विराज ने X पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं अपने माता-पिता को गूगल इंडिया अनंता लेकर गया। अब उन्हें लगता है कि मैं रोजाना किसी फाइव स्टार होटल में जाता हूं। उनका दोष नहीं है, क्योंकि हमारा ऑफिस ही ऐसा है।’ तस्वीर में विराज अपने पेरेंट्स के बीच गूगल के लोगो के पास खड़े नजर आ रहे हैं। यह पोस्ट शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उन्हें बधाई देने लगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयां

विराज और उनके माता-पिता की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यूजर्स इस तस्वीर को देखकर न केवल विराज की उपलब्धि की सराहना कर रहे हैं, बल्कि उनके माता-पिता को भी बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो, आपके पेरेंट्स बहुत लकी हैं।’ दूसरे ने कहा, ‘पेरेंट्स के चेहरे पर हंसी बताती है कि उनकी मेहनत रंग लाई।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘हर बच्चे को अपने पेरेंट्स को ऐसे ही गर्व करना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने विराज को ‘अच्छे इंसान का परफेक्ट उदाहरण’ बताया। यह तस्वीर और इसके पीछे की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है।

ये भी पढ़ेंः AI: इंजीनियर्स की नौकरी खा रहा है AI, सुंदर पिचाई ने इतने इंजीनियर्स की ले ली नौकरी

अनंता ऑफिस की खासियत

बेंगलुरु के बेलान्दुर में स्थित यह गूगल अनंता (Google Ananta) ऑफिस 1.6 मिलियन स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसका नाम संस्कृत के शब्द अनंता पर रखा गया है, जिसका मतलब है असीमित और अनलिमिटेड। ऑफिस का डिजाइन पूरी तरह आधुनिक आर्किटेक्चर से किया गया है। यहां एमेनिटीज के साथ-साथ ऐसा माहौल तैयार किया गया है, जो कर्मचारियों को पारंपरिक और आरामदायक अनुभव देता है।