गुड न्यूज.. सिर्फ 21 मिनट में ग्रेटर नोएडा से पहुंच जाएंगे फरीदाबाद

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा हरियाणा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि अब ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद (Faridabad) पहुंचने में अब मात्र सिर्फ 21 मिनट का समय लगेगा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और फरीदाबाद (Faridabad) को कनेक्ट करने के लिए मंझावली पुल (Manjawali Bridge) का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। हरियाणा सरकार के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने भी इसके लिए बड़ा फैसला लिया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार में नौकरियों की बहार! 22 हज़ार पदों पर होंगी स्थायी नियुक्तियां

Pic Social Media

प्रॉजेक्ट निर्माण के लिए जिला प्रशासन को मिले 20 करोड़ रुपये

यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने मंझावली पुल निर्माण कार्य के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को 20 करोड़ रुपए दे दिए हैं। इन पैसों से ग्रेटर नोएडा में आने वाले इलाके को बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में आने वाली सड़क को इन पैसों से तैयार किया जाएगा। इस पुल के बनने के बाद ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। अभी फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा आने में लगभग एक घंटे का समय लग जाता है, लेकिन इस पुल के बनने से यह दूरी केवल 21 मिनट में तय की जा सकेगी।

इतना मीटल लंबा है पुल

यूपी और हरियाणा को कनेक्ट करने के लिए एप्रोच रोड बनाया जा रहा है। इस रोड की कुल लंबाई लगभग 24 किलोमीटर है। जिसमें 20 किलोमीटर का एरिया हरियाणा में और 4 किलोमीटर का एरिया यूपी में आता है। इस रोड के बीच में एक पुल भी बन रहा है, जिसका नाम मंझावली पुल है। यमुना नदी पर मंझावली पुल 630 मीटर लंबा बन रहा है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण करीब 90 प्रतिशत पूरा हो गया।

2014 में हुआ था रोड का शिलान्यास

यूपी और हरियाणा को आपस में कनेक्ट करने के लिए मंझावली पुल का शिलान्यास 15 अगस्त 2014 को नितिन गडकरी ने किया था। इसके बाद इस प्रॉजेक्ट में काफी रुकावट आई। किसानों ने मुआवजे को लेकर जमीन देने से मना कर दिया था। काफी लम्बे समय तक प्रशासन ने किसानों से बातचीत की, जिसके बाद किसान जमीन देने के लिए राजी हुए। अब योगी सरकार ने इस रोड निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये जारी किए है।