Special summer train

अच्छी ख़बर..अमृतसर से छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल समर ट्रेन

छत्तीसगढ़ पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने दिल्ली और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर होते हुए अमृतसर (Amritsar) से बिलासपुर (Bilaspur) तक हफ्ते में दो बार दो बार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह स्पेशल ट्रेन (Special Train) दोनों शहरों के बीच 5 चक्कर लगाएगी। इस ट्रेन के चलने से 9 हजार लोगों को फायदा होगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: जालंधर उपचुनाव में जीत AAP की होगी: CM मान

Pic Social media

इस स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन के साथ ही जनरल कोच की सुविधा भी मिलेगी। इस स्पेशल ट्रेन से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के साथ ही अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और आसपास के क्षेत्रों के रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा।

यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह के हर गुरुवार और सोमवार यानी 27 जून और 1, 4, 8, 11 जुलाई को चलेगी। वहीं, बिलासपुर से हर मंगलवार और शनिवार यानी 25, 29 जून और 2, 6, 9 जुलाई को चलेगी।

जानिए कब रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

इस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर से हर गुरुवार और सोमवार को शाम 8.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 9.25 बजे को रायपुर और 11.45 बजे बिलासपुर पहुंच जाएगी। ऐसी ही वापसी के टाइम ये ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार को बिलासपुर से 1.30 को रवाना होकर 3.15 को रायपुर पहुंचेगी। फिर 3.20 को रायपुर से रवाना होगी और 7.15 को अमृतसर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ेंः पंजाब की मान सरकार का तोहफा..इन कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग को मंजूरी दी

जानिए कितना होगा किराया

अगर आपको भीअमृतसर-बिलासपुर ट्रेन में सफर करना है तो आपको सामान्‍य कोच के लिए 415 रुपए टिकट के रूप में देने होंगे। अगर स्‍लीपर कोच में सीट रिजर्व करना चाहते हैं तो इसका किराया 720 रुपए होगा। इसमें थर्ड AC कोच भी जोड़ दिया गया है। जिसे रिजर्व करने के लिए यात्री को 1930 रुपए देने होंगे।