अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और भंगेल एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर। अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक भंगेल रोड का काम तेजी से चल रहा है। मुमकिन है अगले चंद महीनों में बाकी बचा हुआ 20 फीसदी काम पूरा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Noida Expressway पर रफ्तार भरने वाले सावधान!
नोएडा अथॉरिटी के अफसरों के मुताबिक सेक्टर-72,73,74,75,76,77,78 और 79 को जाने वाले रोड को कनेक्ट करने के लिए एलिवेटड पर क्लोवर लीफ बनाई जा रही है. सेक्टरों में रहने वालों की सुविधा के लिए एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए चार रैंप भी बनाए जा रहे हैं. रैंप की कुल लंबाई एक किलोमीटर होगी.
सेक्टर-37 की ओर से आकर सेवन एक्स की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसी तरह सेक्टर-107 की ओर से भी चढ़कर वाहन सेक्टर-37 की ओर जा सकेंगे. इस एलिवेटेड रोड पर लगभग 25 करोड़ का खर्चा आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi मेट्रो में ‘इश्किया’ करने वालों की खैर नहीं
5.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क परियोजना को पूरा करने की पहले समय सीमा दिसंबर 2022 थी और बाद में इसे 2023 तक बढ़ा दिया। इसका निर्माण करने वाली एजेंसी सेतु निगम है। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी के एलिवेटेड रोड के डिजाइन को बदलने के फैसले के कारण भी इस प्रोजक्ट को खींचना पड़ा है। बता दें कि यह सड़क दादरी रोड के ऊपर से जाती है, जो बरोला और भंगेल गांवों से होकर निकलेगी। प्राधिकरण ने प्रवेश और निकास के लिए सेक्टर 107 और सेक्टर 78 सड़कों की ओर दो लूप के बजाय चार लूप जोड़कर डिजाइन को बदल दिया है।
एक बार पूरा हो जाने के बाद एलिवेटेड रोड सेक्टर 49 चौराहे से फेज II तक एक सुगम और सिग्नल मुक्त रोड मुहैया कराएगा। फिलहाल निर्माण कार्य में देरी के कारण भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है।