Delhi News: DDA के लक्जरी फ्लैट्स की बुकिंग को लेकर अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA के द्वारका में बनाए गए लक्जरी फ्लैटों को आवेदनकर्ता बुक करा रहे हैं। ई-नीलामी के जरिए अब तक द्वारका में 940 एचआईजी फ्लैटों को लोगों ने बुक करा लिया है। इसके साथ ही द्वारका में डीडीए एक अपार्टमेंट में भी लक्ज़री फ्लैटों (Luxury Flats) का निर्माण कर रहा है। इसमें द्वारका सेक्टर-19 बी स्थित गोल्फ व्यू अपार्टमेंट के बचे हुए कामों को जल्द पूरा किया जाएगा। डीडीए प्रशासन (DDA Administration) के मुताबिक इस अपार्टमेंट में बनाए गए फ्लैटों के बारे में लोग जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर आ गई
जानकारी के लिए आ रहे लोगों की इन फ्लैटों को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जून महीने के आखिरी तक इस प्रोजेक्ट को समय सीमा पर पूरा कर लिया जाएगा। अपार्टमेंट के कई टॉवर के बाकी काम को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। हर टॉवर की गुणवत्ता की निगरानी बारीकी से की जा रही है। इसके लिए सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त भी किया गया है।
डीडीए उपाध्यक्ष सुभाशीष पन्डा हर दिन इस प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे हैं। इसके साथ ही बीते सप्ताह उपाध्यक्ष ने अपार्टमेंट में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया था। वह फ्लैटों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। अधिकारी ने जानकारी दी कि डीडीए ने बीते वर्ष 30 नवंबर को पहली बार लग्जरी फ्लैटों को आवासीय योजना में शामिल किया था।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक्वा लाइन मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट पढ़िए
ई-नीलामी के तहत द्वारका सेक्टर-19 बी में पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन और बुक करने की सुविधा शुरू की गई थी। इस योजना को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस योजना के तहत अब तक सभी 14 पेंटहाउस और 170 सुपर एचआईजी फ्लैट बुक हो चुके हैं। इस योजना के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए डीडीए ने फ्लैट खरीदारों के लिए हेल्प डेस्क और कैंप भी लगाए हैं। लोग फ्लैटों के स्थानों पर लगाए गए हेल्प डेस्क और कैंप पर जानकारी लेने के लिए जा सकते हैं।