DTC बसों में सफ़र करने वालों के लिए गुड न्यूज़..टिकट के झंझट से मुक्ति

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: दिल्ली में DTC बसों में सफ़र करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। अब DTC बसों (DTC bus) में भी टिकट बुकिंग दिल्ली मेट्रो की तरह व्हाट्सएप के जरिए कर सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की तर्ज पर राष्ट्रीय राजधानी में व्हाट्सएप (Whatsapp) आधारित बस टिकट सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक को लेकर अच्छी खबर

Pic Social media

अधिकारियों के मुताबिक परिवहन विभाग डीटीसी (DTC) और क्लस्टर बसों के लिए डिजिटल टिकटिंग प्रणाली शुरू करने जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के पास पहले से ही व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग सर्विस है। यह सेवा इसी साल के मई महीने में शुरु की गई थी और बाद में इसे गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के सभी कॉरिडोर तक विस्तारित किया गया था।

WhatsApp से टिकट नहीं कर पाएंगे कैंसिल

बता दें कि बसों में जो टिकट बुकिंग की सुविधा शुरु की जाएगी उसमें यूजर्स द्वारा जेनरेट किए जा सकने वाले टिकटों की संख्या की एक सीमा तय होगी। दिल्ली मेट्रो में टिकट खरीदने के लिए, यात्रियों को व्हाट्सएप पर ‘हाय’ टेक्स्ट के साथ +91 9650855800 पर एक मैसेज करना होगा।

हालांकि व्हाट्सएप द्वारा लिए गए टिकट में उसे रद्द करने की अनुमति नहीं होगी। क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए लेनदेन पर पर कुछ चार्ज भी वसूला जाता है जबकि यूपीआई-आधारित लेनदेन के लिए कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता है।

टिकट लेने में होने वाली समस्या होगी खत्म

डीटीसी बसों में व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग सर्विस शुरू होने के बाद लोगों को टिकट लेने में किसी भी समस्या की सामना नहीं करनी पड़ेगी और वो सफर शुरू करने से पहले ही अपने गंतव्य स्थान का टिकट आराम से बुक कर सकेंगे।