Delhi के हज़रत निज़ामुद्दीन से ट्रेन पकड़ने वालों के लिए अच्छी ख़बर

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को कहीं भी जाने के लिए तय समय से काफी पहले निकलना पड़ता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि दिल्ली (Delhi) की सड़कों पर जाम। अगर आप राजधानी में रहते हैं और कहीं जाने के लिए ट्रेन पकड़ना होता है तो काफी पहले निकलना पड़ता है नहीं ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में ही ट्रेन का समय निकल जाता है। लेकिन अब राजधानी के एक स्‍टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।
ये भी पढ़ेंः FasTag में बड़ा गड़बड़झाला..टोल कर्मचारियों की मुसीबत बढ़ी

Pic Social Media

दिल्ली का हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) दिल्ली के बड़े स्टेशनों में से एक है। जहां वंदेभारत और राजधानी एक्सप्रेस सहित 26 जोड़ी ट्रेनें शुरू/समाप्त होती हैं और प्रतिदिन 47 जोड़ी ट्रेनें चलती है। स्टेशन तक एक फीडर रोड है, जहां डीटीसी बसें भीड़भाड़ का कारण बन रही थीं। जो रेलवे स्टेशन (Railway Station) के एंट्री और निकास पर खड़ी रहती थीं, जिससे ट्रैफिक जाम लग जाता था और यात्रियों को स्टेशन में पहुंचने में समस्या होती है।

निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन साइड के मेन एंट्री गेट पर सर्कुलेटिंग एरिया से डीटीसी बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के लिए दिल्ली परिवहन आयुक्त को अनुरोध किया था। यात्रियों के मोड़ पर खड़े रहने के कारण बसों को काफी जगह लग जाती थी। दिल्ली परिवहन विभाग ने बस स्टैंड को वहां से लगभग 200 मीटर दूर स्थानांतरित कर दिया है। रेलवे ने संकरे हिस्से को चौड़ा करने का काम भी शुरु कर दिया है। अब इस स्‍टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों को घर से जल्‍दी नहीं निकलना पड़ेगा, न ही यहां परेशानी का सामना करना पडेगा।