Ghaziabad News: अगर आपको भी ड्राइविंग सीखना है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि गाजियाबाद में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Driving Training Institute) अप्रैल और मई तक बनकर तैयार हो जाएगा। इन दोनों इंस्टीट्यूट (Institute) में लगभग पांच किलोमीटर का अंतर होगा। दोनों केंद्र राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) क्षेत्र में ही बनेंगे। प्रदेश शासन ने इंस्टीट्यूट खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है। इनके शुरू होने के बाद से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में संभागीय परिवहन विभाग का हस्तक्षेप खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा: 5 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी
ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति..क्योंकि बन रहा है..
जिले में रोज हर दिन 250 से 350 लाइसेंस (License) बनते हैं। सरकार की ओर से जिले को स्थाई लाइसेंस के लिए 390 स्लॉट तय हैं। इसके बाद भी लर्निंग और स्थाई लाइसेंस के लिए अधिकारियों के पास सिफारिश आती रहती हैं। विभागीय हस्तक्षेप खत्म करने के लिए डीटीआई को मंजूरी मिल गई है। केंद्र डासना और दूसरा गुलधर में खोलने की तैयारी है।
इस तरह डीएल बनेगा
डीएल के लिए लोगों को इंस्टीट्यूट में नामांकन कराना होगा। इसके बाद टेस्ट पास करना होगा। ट्रैक पर लगे ऑटोमेटिक सेंसर कंप्यूटर से कनेक्ट होंगे, जो तुरंत परिणाम दे देंगे। पास होने पर डीएल बन जाएगा। आवेदक को चार सप्ताह के भीतर टेस्ट पास करना होगा। एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि शासन ने डीटीआई को अप्रैल और मई तक निर्माण करने के निर्देश दिए है। इसके लिए उनके द्वारा मौके पर जमीन का मुआयना कर लिया गया है।
रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलेंगे
रोजगार मेले में केंद्र सरकार के विभागों में नौकरी प्राप्त करीब 200 युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रोजगार मेले के लिए हाल ही में नौकरी पाने वाले जिले के युवाओं की सूची तैयार की जा रही है। बता दें कि आयकर विभाग द्वारा 30 को आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज डासना में रोजगार मेला लगेगा। नोडल अधिकारी अपर आयकर आयुक्त सीता श्रीवास्तव ने इसको लेकर बताया कि मुख्य अतिथि राज्यमंत्री वीके सिंह होंगे। आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि कई युवा ऐसे हैं, जिन्होंने प्रतिभा और मेहनत के बल पर विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त की है। इन विभागों में सेना, रेलवे, डाक, स्वास्थ्य, आयकर, पासपोर्ट, केंद्रीय जीएसटी आदि शामिल है। बताया गया कि रोजगार मेले के दिन केंद्रीय विभागों में नौकरी प्राप्त करीब 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।