दिल्ली से देहरादून जाने वालों के लिए गुड न्यूज़ आ गई

उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi-Dehradun Highway: दिल्ली- देहरादून हाईवे से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि दिल्ली- देहरादून हाईवे का 60 पर्सेंट से भी ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है। दिल्ली- देहरादून हाईवे (Delhi-Dehradun Highway) में एलिवेटेड हिस्से के लिए 256 पिलर्स बनाए जाने हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज़..15 लाख घरों की होगी जियो टैगिंग

Pic Social Media

इन्हीं में से चार पिलर के लिए शास्त्री पार्क के पास डीडीए को जमीन उपलब्ध करानी थी। जमीन मिलने में देरी हुई, इसलिए पिलर का काम रुका हुआ था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का कहना है कि इसके लिए दो सरकारी विभागों के बीच जो भी प्रक्रिया पूरी की जानी थी वह अब पूरी हो गई है। बहुत जल्द इन बचे हुए पिलर्स को बनाने काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR के इन इलाकों में मिल रहे हैं सस्ते 2BHK-3BHK फ्लैट

क्यों नहीं बन पाए अभी तक चार पिलर्स

NHAI का कहना है कि शास्त्री पार्क के पास पिलर्स बनाने वाली जगह डीडीए के अधीन है। इसलिए, डीडीए से आधिकारिक रूप से यह जमीन हाईवे को हैंडओवर होनी चाहिए थी। इस कार्य में थोड़ा समय लगा। इसलिए पिलर्स बनाना शुरू नहीं हुआ। उनका कहना है कि अब यह मामला सुलझा लिया गया है और अब जल्द ही पिलर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

चार पिलर्स को छोड़कर बाकी सभी पिलर्स तैयार हैं। एनएचएआई का कहना है कि इस समय हाईवे का 60 पर्सेंट से अधिक काम पूरा हो चुका है। हाईवे तय डेडलाइन (मार्च 2024) तक पूरा कर लिया जाएगा।

दिल्ली में कहां से गुजरेगा यह हाईवे

दिल्ली- देहरादून हाईवे, अक्षरधाम मंदिर से शुरू हो रहा है। हाईवे का एलिवेटेड हिस्सा (elevated section of highway) गीता कॉलोनी श्मशान घाट के पास से शुरू होता है, जो खजूरी पुश्ता रोड पर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के पास समाप्त होता है। हाईवे इस बीच कैलाश नगर स्थित महावीर स्वामी पार्क के अंदर से होता हुआ पहले रेलवे लाइन फिर दिल्ली मेट्रो को पार करेगा।

इसके बाद शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के ऊपर से होता हुआ पुश्ता रोड पर आगे बढ़ेगा। हाईवे खजूरी चौक पर बने फ्लाईओवर और उसके साथ से जा रही दिल्ली मेट्रो फेज 4 की लाइन के ऊपर से जाएगा। मेट्रो लाइन के कारण से इस हिस्से में हाईवे के पिलर्स की ऊंचाई 25 मीटर रखी गई है।