दिल्ली-NCR के इन इलाकों में मिल रहे हैं सस्ते 2BHK-3BHK फ्लैट

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi-NCR Property News: दिल्ली-एनसीआर में कई जगह ऐसी हैं। जहां पर आपको अपने बजट का फ्लैट (Flat) मिल जाएगा। लोकेशन और साइज के आधार पर फ्लैट की कीमत (Price) अलग-अलग होती हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले..नए साल पर इतनी बढ़ेगी सैलरी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान..दिल्ली जल बोर्ड CAG ऑडिट का आदेश
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कई जगहों पर आपको सस्ते फ्लैट मिल सकते हैं। साइज और लोकेशन के हिसाब से फ्लैटों के रेट तय होते हैं। मकान खरीदना एक सबसे बड़ा खर्चा होता है। कई बार रेट का आइडिया नहीं होने पर लोगों को फ्लैट काफी महंगा भी पड़ जाता है।

आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर में लोकेशन के हिसाब से फ्लैटों के रेट की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। कितने एरिया और लोकेशन पर फ्लैट की कीमत क्या हो सकती है? आपको बताते हैं दिल्ली-एनसीआर में फ्लैटों के रेट क्या चल रहे हैं?

इस जगह पर मिल रहे कम रेट के फ्लैट

अगर आप 45 लाख रुपये से कम बजट में फ्लैट लेना चाहते हैं तो आपको आसानी से मिल सकता है। दिल्ली-एनसीआर में राजनगर एक्सटेंशन, एनएच 24, नोएडा एक्सटेंशन, यमुना एक्सप्रेस वे और क्रांसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) में मिल जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन में 1 बीएचके का फ्लैट जिसका एवरेज यूनिट साइज 600 से 740 स्क्वायर फीट है। आपको लगभग 19 से 30 लाख रुपये में आराम से मिल जाएगा।

एचएम 24 पर आपको 500 से 712 स्क्वायर फीट का वन बीएचके फ्लैट करीब 13.5 से 30 लाख रुपये में मिल जाएगा। नोएडा एक्सटेंशन, यमुना एक्सप्रेस वे और क्रासिंग रिपब्लिक में आपको वन बीएचके फ्लैट लगभग 15 से 30 लाख रुपये में मिल जाएगा।

जानिए 2 बीएचके के क्या हैं रेट?

अगर आप 2 बीएचके साइज का फ्लैट लेना चाहते हैं तो ग्रेटर फरीदाबाद (Faridabad) के सेक्टर 80 से 85 तक गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वसुंधरा, नोएडा के सेक्टर 75-78 और गुरुग्राम के सोहना में आपको 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक मिल जाएगा। इन फ्लैटों का एवरेज यूनिट साइज 1100 से 1450 स्क्वायर फीट के करीब है। इसमें 990 से एक हजार स्क्वायर फीट के फ्लैट की कीमत लगभग 50 से 54 लाख रुपये के करीब चल रही है।

Pic Social Media

यहां खरीद सकते हैं 3 बीएचके फ्लैट

अगर आप 3 बीएचके फ्लैट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 90 लाख से ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे। ये आपको एसपीआर गुरुग्राम, द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) पर सेक्टर 108-112, नोएडा में सेक्टर 93-104, गुरुग्राम में सोहाना रोड और गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर मिल जाएंगे। यहां पर 1490 से 3980 स्क्वायर फीट साइज तक के 3 बीएचके फ्लैट बिक रहे हैं। इसकी कीमत साइज के हिसाब से 90 लाख से शुरू होकर 5 करोड़ रुपये तक है। 90 लाख की कीमत में आपको 1490 से 1590 स्क्वायर फीट साइज के फ्लैट आसानी से मिल जाएंगे।

जानिए फ्लैट खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

अगर आप फ्लैट खरीद रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपको बात में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। घर खरीदने में आपकी बचत के साथ होम लोन के रूप में भी काफी रकम निवेश की जाती है। इस हिसाब से आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। नया घर या फ्लैट खरीदते वक्त आपको इलाके की लोकेशन, फ्लैट या घर के पजेशन की तारीख और कारपेट एवं कवर्ड एरिया जैसी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

यह भी जानें कि क्या है लैंड रिकॉर्ड?

जिस जमीन पर आपका मकान (House) बना है। वह बहुत महत्वपूर्ण है। आपको उस जमीन की मिट्टी के बारे में पता होना चाहिए। इसके साथ ही वजह जमीन हर तरह के सरकारी बकाये से मुक्त होनी चाहिए और रजिस्टर्ड होनी चाहिए।

READ: Property Rates, Property News, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi