Punjab

Punjab के लोगों के लिए खुशखबरी, लुधियाना-बठिंडा हाईवे का रुका हुआ काम फिर शुरू

पंजाब
Spread the love

Punjab के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बता दें कि, लंबे समय से रूका नेशनल हाईवे का काम शुरू हो गया है।

Punjab News: पंजाब के लोगों (People) के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बता दें कि, लंबे समय से रूका नेशनल हाईवे का काम शुरू हो गया है। यानी कि, लंबे समय से रुकी हुई लुधियाना-बठिंडा हाईवे (Ludhiana-Bathinda Highway) परियोजना पर काम फिर से शुरू हो गया है। राज्य सरकार के लिए भी बड़ी राहत लेकर आई है, क्योंकि NHAI ने जमीन की अनुपलब्धता के कारण विभिन्न हाईवे परियोजनाओं (Highway Projects) को स्थगित कर दिया था। अब लंबे समय बाद लुधियाना-बठिंडा एक्सप्रेसवे पर फिर से काम शुरू हो गया है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी और उनका सफर सुगम हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘सेहतमंद पंजाब’ की गारंटी को पूरा करने में सफल हुए हैं- CM Mann

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

3 जिलों के 36 गांवों को मिलेगा लाभ

नया लुधियाना-बठिंडा एक्सप्रेसवे (New Ludhiana-Bathinda Expressway) तीन जिलों के 36 गांवों से होकर गुजरेगा। यह हाईवे लुधियाना और रायकोट तहसील, बरनाला और तपा तहसील तथा बठिंडा जिले के रामपुरा फूल तहसील के 36 गांवों को जोड़ेगा। हाईवे परियोजना के शुरू होने से इन इलाकों के निवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

जमीन अधिग्रहण की समस्या के कारण रुका था काम

इस हाईवे परियोजना (Highway Project) का निर्माण जमीन अधिग्रहण की समस्या के चलते बीच में ही रुक गया था। ठेकेदारों ने अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण काम छोड़ दिया था, जिससे परियोजना अधर में लटक गई थी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि परियोजनाओं को जल्द दोबारा शुरू नहीं किया गया तो उन्हें अन्य जरूरतमंद राज्यों को आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद पंजाब सरकार (Punjab Government) हरकत में आई और मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर तत्कालीन मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत कर समाधान निकाला। इसके अलावा, संबंधित जिला सिविल और पुलिस प्रशासन को साप्ताहिक बैठकें कर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए।

NHAI की पांचवीं सबसे बड़ी परियोजना

यह 75.54 किलोमीटर लंबा 6-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे (Greenfield Highway) NHAI की पांचवीं सबसे बड़ी परियोजना है। इसके अलावा, केंद्र सरकार की एक अन्य महत्वपूर्ण परियोजना दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर भी तेजी से काम चल रहा है। इस हाईवे परियोजना के लिए 95% से अधिक भूमि NHAI को सौंप दी गई है, जिससे इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

लुधियाना-बठिंडा हाईवे के लिए अधिग्रहण की गई भूमि

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, लुधियाना-बठिंडा हाईवे (Ludhiana-Bathinda Highway) परियोजना के पैकेज-2 के तहत 33.043 किलोमीटर में से 29.5 किलोमीटर का कब्जा NHAI को सौंप दिया गया है।

  • बरनाला जिले में 12.2 किलोमीटर
  • बठिंडा जिले में 13.2 किलोमीटर
  • बरनाला जिले में पैकेज-1 के तहत 17.1 किलोमीटर
  • कुल 30.3 किलोमीटर के लिए पूरी जमीन उपलब्ध

इसके अलावा, लुधियाना (Ludhiana) जिले में हाईवे के 45.243 किलोमीटर हिस्से के निर्माण के लिए 323.52 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है, जिसके लिए 544.36 करोड़ रुपये की राशि जारी कर जमीन मालिकों को भुगतान किया गया।

ये भी पढ़ेः Punjab: नशे के खतरे से निपटने के लिए लोग सक्रिय भूमिका निभाएं: CM Mann

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा हाईवे

यह नेशनल हाईवे (National Highway) दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर बल्लोवाल गांव को अमृतसर-बठिंडा एक्सप्रेसवे पर रामपुरा फूल से जोड़ेगा। निर्माण पूरा होने के बाद लुधियाना से बठिंडा का सफर आसान और तेज हो जाएगा।

लुधियाना-बठिंडा एक्सप्रेसवे (Ludhiana-Bathinda Expressway) तीन जिलों लुधियाना, बरनाला और बठिंडा के 36 गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे इन इलाकों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।